1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान ने माना कि अमेरिका से साथ तनाव घटाना ही 'एकमात्र उपाय'

१३ जनवरी २०२०

बीते 10 दिनों से जारी बेहद ऊंचे स्तर के तनाव के बीच अब ईरान ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिका के साथ हालात सुधारना चाहता है. इन दस दिनों में दोनों ही देशों ने मिसाइलें दागीं हैं जिनमें कई जानें चली गईं.

Iran | Trauer und Proteste | Flugzeugabsturz
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Photoshot/A. Halabisaz

ईरान ने माना है कि उसकी ओर से दागी गई मिसाइल से गलती से एक यात्री विमान निशाना बन गया. यूक्रेनी एयरलाइंस का यह विमान तेहरान से कीव जा रहा था और हमले के कारण उस पर सवार सभी लोग मारे गए. शनिवार रात राजधानी तेहरान में उन निर्दोष लोगों की मौत पर शोक जताने के लिए एक जागरण सभा का आयोजन किया गया था लेकिन वहां उपस्थित लोगों के गुस्से भरे प्रदर्शनों के कारण पुलिस को कुछ गिरफ्तारियां भी करनी पड़ीं. वहां गिरफ्तार हुए लोगों में ब्रिटेन के राजदूत भी थे. इसके बाद रविवार रात भी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई थी.

विमान हादसे में मारे गए लोगों की याद में तेहरान में हुई शोक सभा आयोजित.तस्वीर: picture-alliance/dpa/Photoshot/A. Halabisaz

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि वे वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों को नुकसान ना पहुंचाए और नवंबर जैसी गलती ना दोहराएं जब ईंधन के दाम बढ़ने का विरोध कर रहे लोगों के साथ हिंसा की गई थी. रविवार रात ट्रंप ने ट्वीट में लिखा: "ईरान के नेताओं - प्रदर्शनकारियों की जान मत लो."

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप अब भी ईरान के साथ "नया रास्ता निकालने के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के बैठ कर चर्चा करने को" तैयार हैं. हालांकि तेहरान अब भी अपने उस रुख पर अड़ा हुआ है कि जब तक अमेरिका उसके खिलाफ लगे प्रतिबंध नहीं हटाता, तब तक वे वॉशिंगटन के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे. तेहरान का कहना है कि 3 जनवरी को ईरानी जनरल की हत्या के बाद भी वे अमेरिका के साथ तनाव कम करना चाहते हैं. कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी बगदाद में अमेरिका के एक ड्रोन हमले में मारे गए थे.

ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी और कतर के अमीर ने बातचीत के बाद इस पर सहमति बनाई है कि इस क्षेत्रीय संकट से बाहर निकलने का केवल यही एक रास्ता है कि तनाव घटाया जाए. कतर में मध्य पूर्व इलाके का सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य बेस है और उसके ईरान से भी मजबूत रिश्ते हैं. अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने कहा, "हम सहमत हैं कि इस संकट को खत्म करने का यही रास्ता है कि सब तनाव कम करें और बातचीत करें." यह कतर के अमीर की ईरान में पहली आधिकारिक यात्रा थी. इस पर रोहानी ने कहा, "हमने पूरे इलाके की सुरक्षा के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा वार्ताएं और सहयोग करने का निर्णय लिया है."

ईरान के राष्ट्रपति से मिल कर कतर के अमीर ने की शांति की ओर बढ़ने की अपील. तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP Photo/Office of the Iranian Supreme Leader

ईरानी राष्ट्रपति ने ईरान यात्रा पर आए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मुलाकात की. पाकिस्तान ने तेहरान और अमेरिका के सहयोगी सऊदी अरब के बीच मध्यस्थता करवाने का प्रस्ताव दिया है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे - इन दोनों ही नेताओं ने कहा है कि ईरान के सैन्य संघर्ष में पड़ने का असर वैश्विक शांति और स्थिरता पर पड़ेगा. वहीं इराकी सेना ने कहा है कि अल-बलाद में स्थित इराकी सैन्य बेस पर रविवार को एक बार फिर रॉकेट हमला हुआ, जहां अमेरिकी सेना की भी छावनी है. हालांकि हमले से पहले ही उन्हें वहां से हटा लिया गया था. हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है लेकिन इराक में हुए पहले के ऐसे हमलों के लिए अमेरिका ने ईरान समर्थित गुटों पर ही आरोप लगाए थे.

आरपी/ओएसजे (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें