1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान में जर्मन पत्रकार गिरफ्तार

१२ अक्टूबर २०१०

ईरान में दो जर्मन रिपोर्टरों की गिरफ्तारी के बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारी मामले को सुलझाने में लगे हैं. परमाणु विवाद पर तनावपूर्ण संबंधों के कारण मामले के लंबा खिंचने की आशंका.

तस्वीर: AP

ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने बिना अनुमति के इंटरव्यू करने की कोशश कर रहे दो रिपोर्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. ईरान के कानून मंत्रालय के प्रवक्ता गोलाम हुसैन मोहसेनी-एदजेही ने समाचार एजेंसी इसना से कहा कि उन्होंने बिना इजाजत सकीनेह मोहम्मद अशतियानी के बेटे से बात करने की कोशिश की जिसे व्यभिचार के आरोप में पत्थर मार कर मौत की सजा दी गई है.

अनौपचारिक सूत्रों के अनुसार पकड़े गए रिपोर्टर और फोटोग्राफर रविवारीय अखबार बिल्ड अम जोनटाग के थे. जर्मन विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जर्मन दूतावास स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश कर रहा है.

सकीनेह मोहम्मद अशतियानीतस्वीर: AP

जर्मन पत्रकारों को अशतियानी के वकील के दप्तर से गिरफ्तार किया जहां वे अशतियानी के बेटे की उपस्थिति की वकील से बात कर रहे थे. मोहसेनी-एदजेही ने आरोप लगाया कि इंटरव्यू की व्यवस्था वकील ने की थी और अशतियानी के बेटे से रिपोर्टरों के साथ सहयोग करने को कहा था. "पड़ोस के लोगों को संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को खबर कर दी." प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान दोनों विदेशी अपना प्रेस कार्ड या अनुमति नहीं दिखा पाए तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

मानवाधिकारी कार्यकर्ता मीना आहादी ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि अशतियानी के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तेहरान में कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि दोनों पत्रकार हैं जिन्होंने अपने को टूरिस्ट कहकर वीजा लिया है तो उन्हें प्रेस कानून तोड़ने के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा, लेकिन अगर वे दोनों मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं तो उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप मढ़े जा सकते हैं.

अशतियानी को 2006 में व्यभिचार के आरोप में पत्थर मार कर मौत की सजा दी गई थी. कड़े अंतरराष्ट्रीय विरोध के बाद अदालत ने सजा पर अमल रोक रखा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें