1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उइगुर मुसलमानों के रोजों पर पाबंदी

२ अगस्त २०१२

चीन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अशांत शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम अधिकारियों और छात्रों के रोजा रखने पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है. रोजे पर रोक का जवाब मुस्लिमों के हक की बात करने वालों ने हिंसा की चेतावनी से दिया है.

तस्वीर: AP

सरकार के नए दिशा निर्देश कई सरकारी वेबसाइटों पर लगा दिए गए हैं. इनमें कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से रमजान के पवित्र महीने के दौरान मुस्लिमों की धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाने की बात कही गई है. इन गतिविधियों में रोजा रखना और मस्जिद जाना भी शामिल है. शिनजियांग में करीब 90 लाख उइगुर समुदाय के लोग रहते हैं. तुर्क भाषा बोलने वाले ये लोग प्रमुख रूप से इस्लाम धर्म को मानते हैं. चीन में अल्पसंख्यक के रूप में मौजूद इस समुदाय के कई लोग चीन के नेताओं पर धार्मिक और राजनीतिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हैं.

शिनजियांग में अक्सर धार्मिक हिंसा की लपटें उठती रहती हैं लेकिन चीन दमन के आरोपों से इनकार करता है. चीन की सरकार दसियों हजार उइगुर अधिकारियों की मदद से इस प्रांत का प्रशासन संभालती है. शिनजियांग के काशगार जिले के जोंगलाग इलाके से जारी एक बयान में कहा गया है, "राज्य परिषद ने रमजान के दौरान सामाजिक स्थिरता के लिए विस्तार से नीतियों का एलान किया है. कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर, प्रशासनिक अधिकारियों (रिटायर हो चुके भी) और छात्रों के रमजान के दौरान धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है."

तस्वीर: AP

यह बयान शिनजियांग की सरकारी वेबसाइट पर लगा है. इसमें पार्टी नेताओं से गांव के स्थानीय नेताओं के लिए खाने का "तोहफा" लाने को कहा गया है जिससे कि यह तय किया जा सके कि वो लोग रमजान के दौरान रोजा न रखते हुए खाना खा रहे हैं. रमजान में धार्मिक गतिविधियों को रोकने के आदेश स्थानीय प्रशासन की वेबसाइटों पर भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही वेन्सू के सभी शिक्षण संस्थानों के दफ्तर में भी लगाए गए हैं. स्कूल और कॉलेज प्रशासन से साफ कहा गया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्र रमजान के दौरान मस्जिद न जाए.

शिनजियांग में रमजान का महीने 20 जुलाई को शुरू हुआ. धार्मिक गतिविधियों को बंद करने का आदेश अलग अलग वक्त पर जारी किया गया है. कुछ इलाके में इसे रमजान के पहले ही जारी कर दिया गया तो कुछ में रमजान के बाद. उइगुर लोगों के हक की बात करने वाले गुट वर्ल्ड उइगुर कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यह नीति, 'उइगुर लोगों पर और विरोध करने के लिए' दबाव बनाएगी. गुट के प्रवक्ता दिलशात रेक्सिट ने बयान में कहा है, "रमजान के दौरान रोजा रखने पर रोक लगा कर चीन प्रशासनिक तरीके का इस्तेमाल कर उइगुर लोगों को खाने पर विवश कर रहा है जिसके कि रोजा तोड़ा जा सके."

तस्वीर: AP

शिनजियांग ने हाल के वर्षों में सबसे भयानक हिंसा 2009 के जुलाई में देखी जब उइगुर समुदाय के लोगों ने देश के प्रभावशाली हान जाति के लोगों पर उरुमकी में हमला किया. सरकार के मुताबिक इस हिंसा में दोनों पक्षों के 200 लोग मारे गए.

एनआर/ओएसजे (एएएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें