1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उएफा कप पर युक्रेनी क्लब का क़ब्ज़ा

२१ मई २००९

यूरोपीय फुटबॉल जगत के मशहूर उएफा कप में शख्तार दोनेत्स्क ने जर्मन क्लब वेरडर ब्रेमन को 2-1 से हराकर पहली बार खिताब हासिल कर लिया है. उएफा कप अगले सीज़न से नए बदलावों के साथ यूरोपा लीग के रूप में जाना जाएगा.

शख्तार के आद्रियानो( बीच में)ने किया पहला गोलतस्वीर: picture-alliance/ dpa

जीत का फ़ैसला अतिरिक्त समय में हुआ. तुर्की के शहर इस्ताम्बूल में हुए रोमांचक मुकाबले में उक्रेन के क्लब शख्टार की तरफ़ से पहला गोल 25 वें मिनट में लुइज़ आद्रियानो ने किया. लेकिन दस मिनट बाद ही फ्री किक से ब्रेमन के नालडो ने स्कोर बराबर कर दिया.

खेल अतिरिक्त समय तक खिंच गया और इसके सातवें मिनट में जैडसन ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा. ये गोल निर्णायक साबित हुआ और उक्रेन के इस क्लब ने सोवियत संघ से अलग होने के बाद पहली बार यूरोपीय ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा करने में कामयाबी हासिल की.

शख्तार के रोमानियाई कोत मिरसा लुसेस्को का कहना है कि उनकी टीम अच्छा खेली और इसीलिए जीत की हकदार बनी.

ब्रेमन के कोच टोमास शाफ ने हार पर निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा कि हम खेल में अपनी लय नहीं पा सके. उन्होंने शख्तार की टीम को अच्छे केळ के लिए बझाई दी.

मुकाबले को देखने वालों में उक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर युशचेन्को भी शामिल थे. शख्तार के क्लब में ज़्यादातर लातिन अमेरिकी खिलाडी हैं और पूरे गेम में उनका जलवा दिखता रहा.

1971-72 से चल रहा उएफा कप अगले सीज़न से नए बदलावों के साथ यूरोपा लीग के रूप में जाना जाएगा. उएफा के आयोजकों को उम्मीद है कि इससे यूरोप की दूसरी पंक्ति के इस टूर्नामेंट की छवि और प्रोफाइल बदलेगा.


रिपोर्ट- रायटर्स, डीपीए

संपादन- एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें