1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उड़ते वक्त भी नमाज पढ़ने में मुश्किल नहीं

१० अप्रैल २०१२

लगातार विमान का सफर धर्मपरस्ती की राह में कई बार बाधा बनती है खासतौर से मुस्लिमों के लिए जिन्हें 24 घंटे में पांच वक्त नमाज पढ़नी होती है. अलग टाइमजोन के बावजूद नमाज पढ़ने का सही वक्त बताने वाली तकनीक आ गई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

लंदन के कारोबारी अब्दलहामिद इवान्स आसमान में उड़ान भरते वक्त नमाज के सही वक्त का पता न होने के कारण विमान से उतरने के बाद ही नमाज पढ़ते हैं. इवान्स कहते हैं, "मैं पहले विमान में नमाज नहीं पढ़ता था लेकिन बाद में मैने सोचा कि उतरने के बाद नमाज पढ़ने से बेहतर तो यही होगा कि नमाज उसी वक्त पढ़ ली जाए." अब्दलहामिद इवांस एक वेबसाइट चलाते हैं जो हलाल या इस्लाम के लिहाज से उचित कारोबार के बारे में जानकारी देती है.

इवान्स जैसे कारोबारियों और ज्यादा वक्त विमान यात्रा में बिताने वालों के लिए सिंगापुर की एक कंपनी ने नया एप्लिकेशन तैयार किया है. एयर ट्रैवल प्रेयर कैलकुलेटर नाम के इस एप्लिकेशन को सिंगापुर की क्रिसेंटट्रेटिंग नाम की कंपनी तैयार किया है. यह कंपनी हलाल के हिसाब से होटलों की रेटिंग तैयार करने के अलावा यात्रा के दौरान काम आने वाली इस तरह की दूसरी जानकारियों को भी लोगों तक पहुंचाती है. इसी महीने के शुरुआत में पेश की गया यह ऑनलाइन एप्लिकेशन यात्रा शुरू करने वाले देश, मंजिल और रास्ते में पड़ने वाले देशों के नमाज का वक्त जोड़ कर यात्रियों के लिए नमाज का सही वक्त तय करती है.

अब तक इस तरह के जो एप्लिकेशन मौजूद हैं वो देश के आधार पर ही नमाज के सही वक्त के बारे में जानकारी देते हैं. ऐसे में ज्यादातर यात्रियों को इसके लिए समझौता करना पड़ता है. क्रिसेंटट्रेटिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैजल बाहरदीन ने समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में कहा, "मैं जानता हूं कि यात्रियों को इस से बहुत परेशान होती थी लेकिन किसी ने इसे हल करने की कोशिश नहीं की."

तस्वीर: picture-alliance/Godong

यात्रा शुरू करने से पहले किसी भी यात्री को क्रिसेंटट्रेटिंग की वेबसाइट पर जा कर उड़ान भरने वाले एयरपोर्ट, समय और मंजिल का नाम भरना होता है. इसके बाद कैलकुलेटर समय की गणना कर यात्रा शुरू करने वाले एयरपोर्ट या फिर मंजिल के स्थानीय समय के हिसाब से पूरा चार्ट पेश कर देता है कि कब कौन सी नमाज पढ़ी जाएगी. जानकारी लेने वाला इसे खुद को या दूसरों को ईमेल कर आगे के इस्तेमाल के लिए रख लेता है.

फैजल ने बताया कि उनकी टीम एक मोबाइल एप्लिकेशन भी तैयार कर रही है जो इस्तेमाल करने वालों को यह बताएगा कि पवित्र शहर मक्का किस दिशा में हैं. मुस्लिम इस दिशा की ओर रुख करके ही नमाज पढ़ते हैं. मुस्लिम यात्रियों ने इस एप्लिकेशन का स्वागत किया है. साल भर में दर्जनों बार उड़ान भरने वाले आबूधाबी इस्लामिक बैंक के अध्यक्ष शिराज सिदिक ने कहा, "लंबी यात्रा के लिए यह अच्छा है. जब आप हवाई जहाज में अलग टाइमजोन से उड़ान भरते हैं तो नमाज पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी. यह एप्लिकेशन उपयोगी और अनूठा लग रहा है." वैसे ज्यादातर लोगों को मानना है कि अगर यह एप्लिकेशन स्मार्टफोन के लिए बन सके तो ज्यादा उपयोगी होगा.

एनआर/एएम(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें