1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उड़ते विमान में हो गया छेद

१४ जुलाई २००९

अमेरिका में फ्लाइट के दौरान एक विमान में बड़ा छेद हो गया. तेज़ शोर और अफरातफरी के बीच विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. सभी लोग सुरक्षित हैं. लेकिन हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.

बाल बाल बचे 131 लोगतस्वीर: AP

हज़ारों फुट की उंचाई पर फ्लाइट के दौरान अमेरिकी विमान कंपनी साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान में धमाके जैसी आवाज़ आई. केबिन क्रू और यात्रियों ने जब विमान के भीतर नज़र दौड़ाई तो छत पर एक बड़ा सा छेद दिखाई दिया.

अमेरिकी न्यूज़ चैनल एनबीसी के साथ बातचीत में एक यात्री ब्रायन कनिंघम ने कहा, ''इतनी तेज़ आवाज़ मैंने कभी नहीं सुनी. ऊपर की तरफ देखा तो बड़ा सुराख़ दिखाई पड़ा.''

इसके बाद विमान के भीतर हवा का दबाव बेहद तेज़ी से गिर गया और आनन फानन में सभी 126 यात्रियों को ऑक्सीज़न मास्क पहनने की सलाह दी गई. यात्रियों को इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना देते हुए पायलट ने पश्चिमी वर्ज़ीनिया के हवाई अड्डे का रुख़ किया.

एयरपोर्ट पर भी इमरजेंसी लैंडिंग के पूरे इंतज़ाम किए गए थे. विमान सही सलामत उतर गया. बुरी तरह सहमे यात्रियों को विमान से निकालने के बाद जांच में पता चला कि छेद एक वर्गफुट का हुआ था. यानी इतना चौड़ा कि एक औसत क़द काठी का आदमी उससे आर पार हो जाए.

इस घटना के बाद साउथवेस्ट एयरलाइंस अपने सारे बोइंग 737-300 विमानों की उड़ान कई घंटों के लिए टाल दी. विमान की जांच की गयी लेकिन अब भी पता नहीं चल पाया है कि विमान में उड़ान के दौरान सुराख़ कैसे हो गया. कंपनी ने और विमानों की भी जांच की.

वैसे बीते कुछ महीनों में हवाई यात्रा के दौरान कई अज़ीब से हादसे हो रहे हैं. एयर फ्रांस और यमनी एयरलाइंस के हादसों के अलावा दो मामले ऐसे भी सामने आ चुके हैं जब फ्लाइट के दौरान ही पायलट की मौत हो गई.

रिपोर्ट: एपी/ ओ सिंह

संपादन: एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें