1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र के समर्थन में अरब लीग

१३ मार्च २०११

अरब लीग ने संयुक्त राष्ट्र से लीबिया में उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग की. अमेरिका और ब्रिटेन ने 22 सदस्य देशों वाले अरब लीग की मांग का स्वागत किया. मोअम्मर गद्दाफी की सेना और विद्रोहियों में घमासान जारी.

तस्वीर: dapd

अरब लीग का कहना है कि लीबियाई नेता कर्नल मोअम्मर गद्दाफी शासन करने का अधिकार खो चुके हैं, अरब लीग ने अंतरिम राष्ट्रीय परिषद को मान्यता दे दी है जिसे लीबिया के पूर्वी इलाकों में विद्रोहियों ने गठित किया है.

अरब लीग के इस रुख से विद्रोहियों को मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है. काहिरा में अरब देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अनुरोध किया गया कि लीबिया में खराब होती स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.

“सुरक्षा परिषद को अपनी जिम्मेदारी संभाल लेनी चाहिए और लीबिया के लड़ाकू विमानों के इस्तेमाल को रोकने के लिए उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र की घोषणा कर देनी चाहिए. गद्दाफी की सरकार शासन करने का हक खो चुकी है. उसने भारी गलतियां की हैं और कानूनों का उल्लंन किया है.” अरब लीग ने मांग की है कि ऐसे इलाके स्थापित होने चाहिएं जहां लीबियाई और अन्य देशों के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके.

तस्वीर: picture alliance/dpa

अरब लीग ने भरोसा दिया है कि अंतरिम राष्ट्रीय परिषद के साथ सहयोग किया जाएगा और उसे हरसंभव मदद दी जाएगी. हालांकि लीबिया में विदेशी हस्तक्षेप के लीग अब भी खिलाफ है. हालांकि उसने चेतावनी दी है कि अगर यह संकट नहीं सुलझाया गया तो फिर विदेशी हस्तक्षेप को टालना मुश्किल होगा. “अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का पालन किया जाना जरूरी है.

लीबियाई नागरिकों के खिलाफ अपराध रूकने चाहिए, लड़ाई रूकनी चाहिए और लीबियाई सेना को शहरों से बाहर निकल जाना चाहिए.” कर्नल गद्दाफी के वफादार सैनिक अब विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहे हैं जिसके चलते अन्य देश अब विचार कर रहे हैं कि उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया जाए ताकि हमलों को रोका जा सके.

अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने इस अरब लीग की घोषणा का स्वागत किया है. “अरब लीग के इस अहम कदम का हम स्वागत करते हैं. इससे गद्दाफी पर दबाव डालने में मदद मिलेगी और लीबियाई नेताओं को समर्थन मिल सकेगा. अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट होकर यह संदेश देना चाहता है कि लीबिया में हिंसा रूकनी चाहिए.”

लंदन में ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र की मांग किए जाने को काफी महत्वपूर्ण बताया है. ब्रिटेन का कहना है कि अरब लीग की यह घोषणा दिखाती है कि गद्दाफी के पास उस क्षेत्र में ज्यादा समर्थन नहीं है. पूर्वी लीबिया के बेनगाजी शहर में 5 मार्च को विद्रोहियों ने एक बैठक में अपने को लीबिया का एकमात्र प्रतिनिधि घोषित कर दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें