उत्तराखंड में मुख्यमंत्री खंडूरी का इस्तीफ़ा
२३ जून २००९75 वर्षीय खंडूरी ने सोमवार रात लाल कृष्ण आडवाणी के घर पर वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात के बाद अपना इस्तीफ़ा बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सौंप दिया. इस बैठक में खंडूरी को हटाने का फ़ैसला किया गया. बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें खंडूरी के उत्तराधिकारी का चुनाव होगा. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस रेस में खंडूरी मंत्रिमंडल के दो सदस्य प्रकाश पंत और रमेश पोखरियाल के नाम सबसे आगे बताए जाते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, "खंडूरी ने राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर हार की नैतिक ज़िम्मेदारी ली है और इस्तीफ़ा देने की पेशकश की जिसे स्वीकार कर लिया गया है. सेना में मेजर जनरल रहे खंडूरी ने मार्च 2007 में विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री का पद संभाला था. इससे पहले वह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं.
रिपोर्ट - पीटीआई, ए कुमार
संपादन - राम यादव