1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर गोलीबारी

२९ अक्टूबर २०१०

उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर शुक्रवार को गोलीबारी हुई है. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है.

तस्वीर: AP

उत्तर कोरियाई सैनिकों ने सीमा पर दक्षिण कोरिया के सैनिकों पर गोलियां दागीं जिसका दक्षिण कोरियाई सैनिकों ने भी जवाब दिया. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है. समाचार एजेंसी योनहैप ने यह खबर दी है.

एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से लिखा है कि उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण कोरियाई चौकी पर दो गोलियां दागीं. यह घटना राजधानी सोल से 118 किलोमीटर दूर स्थित  हवाशियोन में हुई.

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उत्तर कोरिया की ओर से गोलीबारी जानबूझकर की गई या यह कोई हादसा था. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर पहले भी गोलीबारी हो चुकी है.

दोनों देशों के बीच काफी सालों से तनाव बना हुआ है लेकिन इसी साल मार्च में एक दक्षिण कोरियाई जहाज डूबने के बाद से बात काफी गंभीर हो गई. इस घटना में दक्षिण कोरिया के 46 सैनिक मारे गए थे. उसका आरोप है कि जहाज उत्तर कोरिया के हमले की वजह से डूबा. हालांकि उत्तर कोरिया इस आरोप को गलत बताता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें