1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया ने किए सात मिसाइल परीक्षण

४ जुलाई २००९

ऐसी रिपोर्टें हैं कि उत्तर कोरिया ने उत्तरी तट से सात बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है. क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच रूस और चीन ने संयम की अपील की है और उत्तर कोरिया से वार्ता की मेज़ पर आने का आग्रह.

मिसाइल परीक्षणों में तेज़ीतस्वीर: AP

रूस और चीन ने एक संयुक्त अपील जारी की है जिसमें शांति बनाए रखने का अनुरोध किया गया है. रूस और चीन ने उत्तर कोरिया को बातचीत शुरू करने के प्रयासों का हिस्सा बनने का आग्रह भी किया है लेकिन अमेरिका ने कहा है कि ताज़ा परीक्षणों से कोई फ़ायदा नहीं होगा.

क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के आसारतस्वीर: AP

उत्तर कोरिया ने दो जुलाई को कम दूरी तक मार करने वाली चार क्रूज़ मिसाइलों के परीक्षण किए थे और शनिवार को 7 मिसाइल परीक्षण किये गए. ये सभी बैलिस्टिक मिसाइलें थीं. दक्षिण कोरिया की योनहैप समाचार एजेंसी ने कहा है कि सभी स्कड मिसाइलें थीं जिनमें परमाणु हथियार या फिर अन्य हथियार लगाए जा सकते हैं.

पच्चीस मई के परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल टेस्ट किये हैं लेकिन बैलिस्टिक मिसाइलों का ये पहला बड़ा परीक्षण था. दक्षिण कोरिया ने चेतावनी दी है कि इस तरह के और परीक्षण संभव हैं. शनिवार को उत्तर कोरिया ने जो मिसाइल परीक्षण किये उनमें अधिकतर मिसाइलें 400 से 500 किलोमीटर की दूर तक मार करने वाली हैं. जिसमें पूरा दक्षिण कोरिया और जापान आ सकता है.

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर स्कड जैसी बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण की पाबंदी लगाई है. ये परीक्षण ऐसे समय किये गए हैं जब अमेरिका उन कंपनियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहा है जो उत्तर कोरिया को हथियार और मिसाइलों के व्यापार में मदद करती हैं.

उत्तर कोरिया में एक के बाद एक मिसाइल परीक्षणों की ख़बरें मिल रही हैं तो ये भी ख़बरें मिलती हैं कि उत्तर कोरिया की जनता के पास रोज़मर्रा की वस्तुओं की भारी कमी है और वे भुखमरी का शिकार हैं

उत्तर कोरिया में किम जोंग इल के शासन को तानाशाही के तौर पर देखा जाता है और हाल ही में उन्होंने अपने छोटे बेटे किम जोंग उन को अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की थी. उत्तर कोरिया में आम लोगों के स्वास्थ और उन्हें मूलभूत सुविधाओं की कमी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.

रिपोर्ट - एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादन - एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें