1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया ने दी युद्ध की धमकी

आरपी/आईबी (एएफपी)११ जुलाई २०१६

उत्तर कोरिया की सेना ने कहा है कि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के एडवांस थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाए जाने का जवाब असली युद्ध से देगी. कोरियन पेनिंसुला में थाड की तैनाती के फैसले से चीन भी है नाखुश.

Nordkorea Raketentest Hwasong-10
तस्वीर: Reuters/KCNA

अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कोरियन पेनिंसुला में अमेरिकी एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाए जाने की घोषणा की और उत्तर कोरिया ने सोमवार को इसके खिलाफ "फिजीकल एक्शन" लिए जाने की बात कह डाली. दक्षिण कोरिया ने यह एंटी मिसाइल थाड यानि टर्मिनल हाई ऑल्टिट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम हाल ही में उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों के बाद लगाए जाने का फैसला किया है. अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अभी तक इसे लगाने की सटीक जगह और वक्त नहीं बताया है. थाड सिस्टम से दुश्मन के मिसाइलों को हवा में ही नष्ट किया जा सकता है.

उत्तर कोरिया के मिलिट्री ब्यूरो से जारी बयान में कहा गया है, "थाड को नियंत्रण में लेने के लिए डीपीआरके फिजिकल काउंटर एक्शन लेगा... जैसे ही दक्षिण कोरिया में इसकी जगह पक्की होती है." यह बयान आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी में प्रकाशित हुआ है. बयान में लिखा है कि उत्तर कोरिया की सेना, जिसके पास "हमला करने के पर्याप्त आधुनिक साधन" हैं, वह सख्त कदम उठाएगी और दक्षिण कोरिया को मिटा देगी.

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की "भद्दी धमकियों" की निंदा की है और कहा है कि उत्तर कोरिया ने जनवरी में परमाणु परीक्षण और फरवरी में लंबी-रेंज वाले रॉकेट लॉन्च कर उन्हें उकसाने का काम किया था. दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मून सांग-गुन ने कहा, "उत्तर कोरिया को समझने की जरूरत है कि कोरियान पेनिंसुला में कौन शांति और स्थायित्व को खतरे में डाल रहा है और अपने उकसावों के लिए पहले माफी मांगनी चाहिए." दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने इसे अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया "शुद्ध रक्षात्मक" कदम बताया है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए निंदा झेलने के बावजूद 22 जून को भी उत्तर कोरिया ने मध्यम रेंज की मुसुडान मिसाइल का परीक्षण किया था. सैद्धांतिक तौर पर यह मिसाइल सीधे अमेरिकी बेस तक हमले करने में सक्षम है. 1950 से 1953 तक दोनों देशों के बीच चले युद्ध का अंत किसी शांति समझौते के साथ नहीं बल्कि एक सीजफायर के रूप में हुआ था. आज भी करीब 30,000 अमेरिकी ट्रूप स्थाई रूप से दक्षिण कोरिया में तैनात हैं.

उत्तर कोरिया ने थाड की घोषणा के अगले ही दिन शनिवार को सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल जैसा कोई टेस्ट-फायर किया.

North Korea test fires two mid-range missiles

00:43

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें