1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया में नहीं कोरोना, कितना सच है दावा

२ अप्रैल २०२०

उत्तर कोरिया का कहना है कि वह पूरी तरह नोवल कोरोना वायरस से मुक्त है. दुनिया भर में इस वायरस के मामले दस लाख तक पहुंचने वाले हैं लेकिन चीन का यह पड़ोसी इस बात पर अड़ा है कि उसके यहां किसी को यह वायरस नहीं लगा है.

Nordkorea testet Rakete | Kim Jong Un
तस्वीर: Reuters/KCNA

उत्तर कोरिया पहले ही दुनिया से अलग थलग है. परमाणु कार्यक्रम के चलते उस पर कई तरह के प्रतिबंध हैं. लेकिन उसका दावा है कि कोरोना को लेकर उसने काफी सक्रियता भी दिखाई है. जब जनवरी में चीन में कोरोना वायरस के पहले मामले सामने आए, उत्तर कोरिया ने तभी अपनी सीमा को बंद कर दिया था.

उत्तर कोरिया में महामारी विरोधी विभाग के निदेशक पाक म्योंग सू का कहना है कि कोरोना वायरस को देश में आने से रोकने के उनके प्रयास कामयाब रहे हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हमारे देश में अब तक एक भी व्यक्ति नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है. इसके लिए हमने एतहियाती और वैज्ञानिक कदम उठाए. हमने अपने देश में आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी, उन्हें क्वारंटीन किया और जितना भी सामान बाहर से आया, उसे अच्छी तरह डिसइंफेक्ट किया. सभी सीमाएं सील कर दीं. हवाई और जल मार्ग रोक  दिए."

चीन से फैले इस खतरनाक वायरस ने दक्षिण कोरिया को भी अपनी चपेट में लिया था. अब तक इससे दुनिया भर में 47 हजार मौतें हो चुकी हैं. लगभग हर देश ने अपने यहां कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को बताया कि दुनिया भर में लगभग दस लाख संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन उत्तर कोरिया खुद को इस वायरस से बचाए रखने का दावा कर रहा है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के इस वायरस की चपेट में आने का खतरा था क्योंकि वहां का चिकित्सा तंत्र बहुत कमजोर है. यही नहीं, उत्तर कोरिया को छोड़ चुके बागियों का कहना है कि देश की तानाशाह सरकार कोरोना के वायरस के मामलों को छिपा रही है.

दक्षिण कोरिया में तैनात सर्वोच्च अमेरिकी सैन्य कमांडर जनरल रॉबर्ट अब्राम्स ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्हें "विश्वास है" कि उत्तर कोरिया ने कोरोना के मामलों की पुष्टि की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि उत्तर कोरिया "एक परिस्थिति से गुजर रहा है" और उन्होंने "महामारी विरोधी काम" में सहयोग करने की पेशकश भी की है. उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को लिखे निजी पत्र में यह बात कही.

इसके अलावा उत्तर कोरिया की एक पूर्व डॉक्टर चोई जुंग हुन ने एएफपी से कहा, "मैंने सुना है कि उत्तर कोरिया में बहुत सी मौतें हुई हैं और अधिकारी नहीं बता रहे हैं कि ये मौतें कोरोना वायरस से हुई हैं." वह 2012 में दक्षिण कोरिया में बस गई थीं.

एके/एमजे (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

कैसा है उत्तर कोरिया का बसाया नया शहर

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें