1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उधड़ गई बार्सिलोना की किलेबंदी

२७ फ़रवरी २०१३

क्या फुटबॉल जगत के दिग्गज क्लब बार्सिलोना की चमक फीकी पड़ रही है. मंगलवार को रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को जिस अंदाज में उसी के मैदान पर हराया उसके बाद ऐसी ही चर्चा हो रही है.

तस्वीर: Getty Images

लगातार दो हार के बाद बार्का की हालत बुरी हो गई है. कोपा डेल रे के फाइनल तक पहुंचने के लिए मंगलवार रात दुनिया के दो सबसे नामी फुटबॉल क्लब और दो सबसे बड़े खिलाड़ी आमने सामने थे. रियाल मैड्रिड के सामने बार्सिलोना और रोनाल्डो के सामने मेसी.

शुरुआत से ही बार्सिलोना ने छोटे छोटे पास देने शुरू किए. 12वें मिनट में बार्सिलोना के ज्यादातर खिलाड़ी रियाल के गोलपोस्ट के सामने पहुंच गए. गोल का मौका बनाना शुरू ही किया कि रियाल ने बार्सिलोना का पास तोड़ दिया. रियाल के मिडफील्डरों ने गेंद सीधे सेंटर में खड़े क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास पहुंचा दी. बार्सिलोना के अकेले डिफेंडर को छकाते हुए रोनाल्डो गोलपोस्ट के पास पहुंच गए. रोनाल्डो को रोकने की कोशिश में बार्का के डिफेंडर जेराड पिके लंगड़ी मार बैठे. इसे फाउल करार देकर रेफरी ने रियाल को पेनल्टी दी. हालांकि वीडियो रिप्ले से ऐसा लगा जैसे फाउल नहीं हुआ था. गेंद पहले पिके के पैर से टकराई थी. बहरहाल पेनल्टी मिल ही गई. रोनाल्डो ने बार्सिलोना के गोलकीपर को प्यार से ठगते हुए गोल किया.

ऐन टाइम पर कौंधे रोनाल्डोतस्वीर: Getty Images

पहला हाफ 1-0 पर खत्म हुआ. दूसरे हाफ की शुरुआत में बार्सिलोना एक बार फिर रियाल के गोलपोस्ट के करीब पहुंचा, इस बार फिर पास टूटा. रियाल के जर्मन मिडफील्डर सामी खदीरा ने गेंद को ऐसी किक मारी कि उसने सीधे सेंटर के पार टप्पा खाया. रियाल के राइट आउट और अर्जेंटीना के अंगेल फाबियान दी मारिया ने बॉल को आसानी से नियंत्रण में लिया. 25 साल के दी मारिया ने बार्सिलोना के कप्तान और दिग्गज डिफेंडर चार्ल्स पुयोल को छका ही दिया. दी मारिया ने गोल पोस्ट पर शानदार क्रॉस मारा लेकिन गेंद गोलकीपर से टकराई और उछलते हुए रोनाल्डो के पास पहुंच गई. ऐसा होते ही स्टेडियम में मौजूद हर इंसान को अंदाजा हो गया था कि गोल के सामने रोनाल्डो को गेंद मिलने पर क्या होता है. अंदाजा सही निकला, रोनाल्डो ने दूसरा गोल मारा.

दो गोल खाते ही बार्सिलोना का हौसला टूट गया. मेसी, इनिएस्ता, पुयोल, पेड्रो और बुस्केट्स जैसे खिलाड़ी आकाश की तरफ मायूसी से देखने लगे. बार्सिलोना ने मैदान पर डेविड वीया को उतार दिया. ऐसा लगा जैसे मेसी के साथ स्पेन की पूरी टीम ही मैदान पर उतर आई है, लेकिन यह काफी नहीं था. 68वें मिनट में मिले कॉर्नर को रियाल ने फिर गोल में बदला. मेसुत ओएजिल की किक पर 19 साल के फ्रांसीसी खिलाड़ी रफाएल फरान ने जोरदार हेडर मारा. स्कोर 3-0 हो गया. रियाल के कोच जोसे मोरिन्यो टीम के साथ खुशी में उछलने लगे. बार्सिलोना के खिलाफ किसी क्लब को कई सालों बाद ऐसी कामयाबी मिली थी.

बार्सिलोना के लिए सांत्वना गोल आखिरी दो मिनट में आया. अल्बा और इनिएस्ता के अच्छे पास की बदौलत 89वें मिनट में टीम एक गोल उतार पाई. बार्का के प्रशंसक मायूस आंखों से ताली बजाते रहे. थोड़ी देर बार मैच खत्म होने की सीटी बज गई. बार्सिलोना अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी से हारा, वह भी बुरी तरह.

मेसी को मिली मायूसीतस्वीर: Getty Images

चैंपियंस लीग में एसी मिलान से हारने के बाद बार्सिलोना की यह लगातार दूसरी हार है. पेप गुआर्डिओला जब से बार्सिलोना के कोच का पद छोड़कर गए हैं, टीम ढलान पर है. विश्लेषक कहते हैं कि बार्सिलोना का खेल अब सबकी समझ में आ चुका है. अगर विपक्षी टीम के डिफेंडर मेसी को काबू में कर लें तो बार्सिलोना का आधा खेल गड़बड़ा जाता है. मिलान के बाद रियाल मैड्रिड ने भी कुछ ऐसा ही किया. रियाल ने अपने गोलपोस्ट के सामने बार्सिलोना के पास तोड़े. पास ऐसे वक्त में तोड़े गए जब गोलकीपर को मिलाकर बार्सिलोना के सिर्फ तीन ही खिलाड़ी जवाबी हमले के लिए तैयार थे, जो नाकाफी साबित हुए.

इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड में नई जान आई है. अगले हफ्ते टीम को मैनचेस्टर यूनाइटेड से लंदन में भिड़ना है. मैड्रिड में खेले गए फर्स्ट लेग मैच में स्कोर 2-2 रहा. चैंपियंस लीग के उस मुकाबले में रियाल को हर कीमत पर बिना गोल खाए जीत दर्ज करनी होगी या फिर बड़े अंतर से जीतना होगा. चैंपियंस लीग में दबाव बार्सिलोना पर भी होगा. उसे भी मिलान को हर हाल में हराना ही है.

ओएसजे/एजेए (एफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें