1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उन के उत्तर कोरिया ने हमले की भभकी दी

३१ दिसम्बर २०११

28 साल के किम जोंग उन को उत्तर कोरिया का शीर्ष सैन्य कमांडर नियुक्त किया गया. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और दुनिया भर के नेताओं की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि हमसे बदलाव की उम्मीद न करें. हमले की भभकी भी दी.

तस्वीर: AP

शीर्ष सैन्य कमांडर के पद पर आधिकारिक रूप से नियुक्ति के साथ ही उत्तर कोरिया पर किम जोंग इल के बेटे किम जोंग उन का नियंत्रण हो गया है. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, "प्यारे और सम्मानित किम जोंग उन ने किम जोंग इल की जगह लेते हुए कोरियन पीपल्स आर्मी के सर्वोच्च कमांडर का पद संभाल लिया है."

गुरुवार को किम जोंग इल के अंतिम संस्कार के दौरान ही उन को उत्तर कोरिया का नया शासक बनाया गया. लोकतंत्रविहीन देश उत्तर कोरिया में शुक्रवार को कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की बैठक हुई. बैठक में किम जोंग उन को सर्वोच्च सैन्य कमांडर बनाने का फैसला हुआ.

उत्तर कोरिया के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सशस्त्र सेना है. 12 लाख जवानों वाली उत्तर कोरियाई सेना को आम नागरिकों से ज्यादा तरजीह दी जाती है.

तस्वीर: AP

इस बीच अहम फैसले लेने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ तीखा बयान जारी करते हुए कहा, हम "विश्वास के साथ दृढ़तापूर्वक यह एलान करते हैं कि दक्षिण कोरिया की कठपुतलियों और दुनिया भर के बेवकूफ नेताओं को हमसे किसी बदलाव की उम्मीद नहीं करनी चाहिए."

प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया पर हमला करने की भी चेतावनी दी. उत्तर कोरिया के मुताबिक अगर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्युंग बाक की सरकार ने तथाकथित बेइज्जती के लिए माफी नहीं मांगी तो हिसाब चुकता किया जाएगा. शांति से उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के एकीकरण के नाम पर बनाई गई समिति ने कहा, "वह (ली) एकीकरण के खिलाफ रहने वाले बुरे तत्व हैं. जब तक वह इन अपराधों के लिए माफी नहीं मांगते तब तक उत्तर (कोरिया) के पास ली के साथ आखिरी हिसाब चुकता करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है."

तस्वीर: AP Photo/Xinhua

हालांकि यह माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया सिर्फ धमकियां ही दे रहा है. दक्षिण कोरिया पर हमला होने की संभावनाएं फिलहाल बहुत कम हैं. दरअसल उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग इल के अंतिम संस्कार के दिन दक्षिण कोरिया के कुछ संगठनों ने उत्तर कोरिया की सीमा पर पर्चे और पतली पतली किताबें गिराईं. किताबों में उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग इल के बारे में कड़वी बातें कही गई हैं. 1994 से 2011 तक उत्तर कोरिया के शासक रहे किम जोंग इल 17 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से मारे गए. उत्तर कोरिया किम के खिलाफ बांटी गई किताबों पर पर भड़का हुआ है. वहीं दक्षिण कोरिया का कहना है कि वह कानूनन ऐसे प्रदर्शनों को नहीं रोक सकता है.

उत्तर कोरिया में किम जोंग इल को भगवान की तरह पेश किया जाता है. उत्तर कोरिया की सरकारी साहित्य के मुताबिक किम जोंग इल जब पैदा हुए तो आकाश में दो इंद्रधनुष बने और एक विचित्र व बेहद चमकीला तारा उभरा. यह तारा सूर्य नहीं था.

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के मुताबिक उत्तर कोरिया की एक चौथाई जनता को तुरंत खाद्य सहायता चाहिए. ऊर्जा और कच्चे माल के अभाव में देश की अर्थव्यवस्था जर्जर हो चुकी है. परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम की वजह से उत्तर कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी पाबंदियां लगाई हुई हैं. लेकिन उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया ने फिर साफ कर दिया है कि वह अपनी नीतियां नहीं बदलेगा.

रिपोर्टः एएफपी/ओ सिंह

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें