1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उपुल तरंगा ने वर्ल्ड कप में डोपिंग की

३० मई २०११

श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज उपुल तरंगा ने पिछले महीने खत्म हुए वर्ल्ड कप के दौरान डोपिंग की है. आईसीसी का कहना है कि उन्होंने प्रतिबंधित दवा ली. वर्ल्ड कप में तरंगा ने दो शतक बनाए और उनकी टीम फाइनल तक पहुंची.

तस्वीर: AP

तरंगा ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका की ओर से बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने मिल कर किया. तरंगा ने 15 टेस्ट मैच और 121 वनडे खेले हैं. उनके नाम 12 अंतरराष्ट्रीय शतक भी है. श्रीलंका की टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और तरंगा को उसमें शामिल नहीं किया गया है.

इस मुद्दे पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अभी कुछ नहीं कहा है. बोर्ड के सचिव निशांत रणतुंगा का कहना है, "आईसीसी ने अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है. हम इसका इंतजार कर रहे हैं. अगर यह खबर सच है तो वे हमें जल्द ही संपर्क करेंगे." आईसीसी के एक प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

तस्वीर: AP

श्रीलंका के एक अखबार ने तरंगा के हवाले से रिपोर्ट दी है कि उन्होंने प्रेडनीसोलोन नाम की दवा ली. वाडा के नियमों के तहत इस दवा पर पाबंदी है. तरंगा का कहना है कि उन्हें ऐसे डॉक्टर ने यह दवा दी, जो पहले कई और खिलाड़ियों का इलाज कर चुका है.

इस बीच, इंग्लैंड दौरे पर गई टीम के सदस्य परवेज महरूफ ने कहा कि तरंगा पर लगे इन आरोपों से टीम के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह अपना काम करने इंग्लैंड आए हैं और इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि बाहर क्या हो रहा है. महरूफ ने कहा कि तरंगा आम तौर पर वनडे क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं और वह एक शांत खिलाड़ी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें