1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"उमर ने भाई के लिए बहाना किया तो उसे निकालो"

१५ मार्च २०११

पाकिस्तान में अकमल बंधुओं के नए विवाद के बाद गुस्साए इमरान खान का कहना है कि अगर उमर अकमल ने झूठमूठ में चोट का बहाना किया है, तो उसे पाकिस्तान टीम से बाहर करो और फिर उसे कभी देश के लिए मत खेलने दो.

तस्वीर: Abdul Sabooh

ऐसी रिपोर्टें हैं कि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ कई कैच टपकाने वाले कामरान अकमल को टीम से बाहर निकालने की चर्चा तेज हो गई, तो उनके छोटे भाई उमर अकमल ने ऐन मौके पर कहा कि उनकी अंगुली में चोट लग गई है ताकि कामरान को किसी तरह टीम में रखा जाए. दोनों ही भाई पाकिस्तान के लिए विकेटकीपिंग करते हैं.

पाकिस्तान को एकमात्र वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान ने कहा कि उन्हें पक्के तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं है, "लेकिन अगर यह खबर सही है कि कोई भी खिलाड़ी गलत कह रहा है कि उसे चोट लगी है या बहुत बन रहा हो, तो मैनेजमेंट और बोर्ड को ज्यादा नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें क्या करना है."

इमरान ने बताया कि उन्होंने एक ही फॉ़र्मूले को अपनाया, जिसके बाद उन्हें अपने करियर में वर्ल्ड कप सहित काफी कामयाबी मिली, "मैंने इस बात को सभी खिलाड़ियों, सेलेक्टर्स और बोर्ड को साफ कर दिया था कि मेरी टीम में किसी ऐसे व्यक्ति को जगह नहीं मिल सकती है जो पूरी मेहनत न कर रहा हो. अगर ऐसा कोई खिलाड़ी है तो उसे फौरन टीम से निकाला जाए और उसे दोबारा पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका न दिया जाए."

भाई के खातिर!तस्वीर: APImages

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शामिल इमरान का कहना है, "मुझे नहीं मालूम कि श्रीलंका से आ रही रिपोर्टें सही हैं या नहीं. लेकिन अगर यह सही है तो उस खिलाड़ी को फौरन टीम से बाहर किया जाना चाहिए और उसे पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलने की कभी इजाजत नहीं मिलनी चाहिए."

पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट सूत्रों का कहना है कि उन्होंने औपचारिक तौर पर तो इस बात से इनकार किया है कि उमर ने अंगुली में चोट का बहाना किया है लेकिन बताया जाता है कि उमर को इस बात की वार्निंग दे दी गई है कि वह अपने आचरण को लेकर सतर्क रहें, नहीं तो उनका करियर छोटे में ही सिमट सकता है.

गुस्साए हुए इमरान ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड ने मैच फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करके अपने लिए ही कुआं खोदा है. उनका कहना है, "कुछ किया जाना चाहिए. हमें आज दिक्कत हो रही है. अब जो भी मैच खेला जाता है, उसके नतीजे पर शक होता है. इससे मुझे बहुत दुख पहुंचता है. अगर लोगों को खेल में यकीन ही नहीं, तो यह कहां जा रहा है."

इमरान ने बताया कि एक बार शारजाह में खेलते हुए जावेद मियांदाद ने उन्हें बताया कि कुछ खिलाड़ी मैच फिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद इमरान ने टीम की मीटिंग की और सभी खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें पता है कि कौन सा खिलाड़ी कितना अच्छा खेलता है, अगर उन्हें इस बात का शक भी हुआ कि कोई जान बूझ कर खराब प्रदर्शन कर रहा है, तो उसे टीम से तो निकाला ही जाएगा, उसे जेल भी जाना पड़ेगा. इमरान ने कहा, "इसके बाद हम मैच जीते."

पाकिस्तान के मौजूदा विकेटकीपर कामरान अकमल शानदार प्रतिभा के क्रिकेटर हैं लेकिन कई बार वह जिस तरह से प्रदर्शन करते हैं, उससे उन पर शक होता है. उनका नाम कई बार मैच फिक्सिंग में भी आ चुका है. ऐसे में वर्ल्ड कप के मैच में जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लचर प्रदर्शन किया और कैच छोड़े तो यह शक फिर गहरा हुआ. इसके बाद चर्चा हुई कि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उनके भाई उमर अकमल से कीपिंग कराई जाएगी. लेकिन बाद में कामरान को ही टीम में रखा गया. उसके बाद अब यह विवाद सामने आ रहा है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें