1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उमर पर जूते फेंके जाने से खुश फारूक अब्दुल्ला

१६ अगस्त २०१०

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर जूता फेंके जाने पर उनके पिता फारूक अब्दुल्ला परेशान नहीं हैं. वह तो बल्कि खुश हैं और कहते हैं कि उमर भी अब जॉर्ज बुश, वेन चियापाओ और जरदारी जैसी हस्तियों में शामिल हो गए हैं.

फारूक और उमर अब्दुल्लातस्वीर: dpa

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उमर जूता फेंके जाने पर जब रविवार को संसद भवन के बाहर केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वह तो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, गृह मंत्री पी चिदंबरम और अन्य नामी गिरामी लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. यह तो बहुत अच्छी बात है."

श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी समारोह में एक संदिग्ध पुलिस हेड कांस्टेबल ने उमर अब्दुल्ला की तरफ जूता फेंका लेकिन वह उन्हें नहीं लगा. इस घटना के बाद चार अधिकारियों समेत 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

उमर जूते का शिकार होने वालों में नया नाम है. देखा जाए तो इसकी शुरुआत 2008 में बगदाद में हुई, जब एक इराकी पत्रकार ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर जूता फेंका. पिछले दिनों ब्रिटेन में पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी इसी तरह के विरोध का सामना करना पडा. इससे पहले चीनी प्रधानमंत्री वेन चियापाओ और भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम पर भी जूता फेंका जा चुका है.

अब तक ऐसे सभी मामलों की तरह उमर पर फेंका गया जूता भी निशाने पर नहीं लगा. इस मामले का अंत भी विरोध जताने वाले को पुलिस हिरासत में लिए जाने से हुआ. फारूक का कहना है कि रविवार की घटना दिखाती है कि सुरक्षा तंत्र "नाकारा" है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या रविवार की घटना यह दिखाती है कि राज्य में लोगों का मोहभंग हो गया है, तो उन्होंने कहा, "हमें मौजूदा हालात से लड़ना है. हम उससे भाग नहीं सकते हैं." उन्होंने जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा बताया और कहा कि वह भारत से अलग होने की बातों का समर्थन नहीं करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें