1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उम्मीदों से अच्छा रहा बजट: उद्योग जगत

२८ फ़रवरी २०११

भारतीय उद्योग जगत ने बजट को सकारात्मक बताते हुए कहा है कि इससे आर्थिक विकास में मदद मिलेगी. उद्योगपतियों का कहना है कि इस बजट ने उन्हें सुखद रूप में हैरान किया है क्योंकि उन्हें कुछ कड़े कदमों की आशंका थी.

प्रणव ने खोला बजट का पिटारातस्वीर: UNI

कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के अध्यक्ष हरी भरतिया ने कहा, "यह बजट ऐसा है जिससे आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. इस बजट में यह मानकर नहीं चला गया है कि बढ़त होती ही रहेगी." लेकिन उनके मुताबिक स्वास्थ्य क्षेत्र पर और ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए था. "स्वास्थ्य सेवा में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की अनदेखी की गई है."

कोटेक महिंद्रा बैंक के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने बजट पर कहा, "इक्विटी और बॉन्ड मार्केट पर बजट सकारात्मक है. 4.6 फीसदी का वित्तीय घाटा फिलहाल अच्छा दिखाई दे रहा है." कोटक का कहना है कि ऑटो सेक्टर को एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी की आशंका थी लेकिन उसे मौजूदा स्तर पर ही रखा गया है. बजट से संतुष्ट दिख रहे कोटक ने कह दिया कि इससे उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ है क्योंकि आम उम्मीदों के विपरीत यह बेहतर बजट है.

वैसे इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाए जाने को उन्होंने मामूली बताया क्योंकि यह सिर्फ 20 हजार रुपये बढ़ाई गई है. पहले टैक्स में छूट की सीमा 1 लाख 60 हजार थी अब यह बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार कर दी गई है.

हाइब्रिड और इलैक्ट्रिक व्हीकल बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय मिशन के प्रस्ताव पर सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्रस के अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा कि यह स्वाग्तयोग्य कदम है. इससे बाहर से तकनीक आयात करने के बजाए आधुनिकतम तकनीकों को भारत में विकसित करने में मदद मिलेगी. फ्यूचर ग्रुप के प्रमुख किशोर बियानी का कहना है कि अपनी घोषणाओं के जरिए सरकार ने यह दिखाया है कि फार्म सेक्टर को मजबूत बनाया जाएगा.

वहीं ईनैम सिक्योरिटीज के चेयरमैन वल्लभ भंसाली के मुताबिक प्रणब मुखर्जी लोकलुभावन वादे करने वाली और ऐसे कदमों की पक्षधर ताकतों से लड़ाई करने में सफल रहे हैं. वह इस बात से खुश है कि प्रणब मुखर्जी ऐसा करने में कामयाब रहे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें