विश्व विजेता जर्मनी इस बार वर्ल्ड कप से बहुत जल्दी बाहर हो सकता है. डॉयचे वेले के लिए पहला कॉलम लिखते हुए जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर केविन कुरानी ने जर्मन टीम में कुछ बदलावों को जरूरी बताया है.
विज्ञापन
ब्राजील जैसे वर्ल्ड कप के बाद, एक नए टूर्नामेंट के लिए तैयार होना, दोबारा खिताब की भूख जगाना मुश्किल होता है. जिस खिताब को आप जीत चुके हैं, उसी को फिर से हासिल करने के लिए कुछ भी कर गुजरने का माद्दा पैदा करना मुश्किल होता है. वह भी ऐसे वक्त में जब शुरुआत अच्छी न हो और कुछ चीजें योजना के मुताबिक न हो, ऐसे में आसानी से सिर झुक जाते हैं. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि मेक्सिको के खिलाफ हमें परेशानी हुई.
यह साफ है कि जर्मनी इस तरह का प्रदर्शन शनिवार को स्वीडन के खिलाफ नहीं दोहरा सकता. कोच योआखिम लोएव के साथ मिलकर टीम को इस बात की समीक्षा करनी ही होगी कि क्या गड़बड़ हुई और उसका समाधान खोजना होगा. अनुभवी खिलाड़ियों को बोलना होगा और युवाओं को जगाना होगा. इसके बिना टीम के लिए वर्ल्ड कप, उम्मीद से कहीं जल्दी खत्म हो जाएगा. स्वीडन के खिलाफ हमें सावधानी से कदम रखने होंगे और अपनी जानी पहचानी फॉर्म को वापस खोजना होगा.
सिर्फ खिलाड़ियों के एटीट्यूड में बदलाव से काम नहीं चलेगा. मेरी राय में, टीम में बदलाव भी फायदा पहुंचाएगा. यूलियान ड्राक्सलर, मेसुत ओएजिल या फिर थोमस मुलर की जगह मार्को रॉयस को शुरू से मौका मिलना चाहिए. मैं शुरू से मारियो गोमेज को भी आगे खेलते देखना चाहूंगा. मेक्सिको के खिलाफ वह थोड़ी ही देर खेले, लेकिन उतनी देर में मारियो ने दिखा दिया कि वह गोलपोस्ट के सामने कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. उनका लंबा अनुभव मुश्किल परिस्थितियों में टीम की मदद कर सकता है. मुझे उम्मीद है कि योगी लोएव के लड़के अपना रास्ता फिर खोज लेंगे और वर्ल्ड कप में काफी आगे तक जाएंगे.
केविन कुरानी डॉयचे वेले के लिए रूस में हो रहे वर्ल्ड कप को कवर कर रहे हैं. डॉयचे वेले के लिए वह कॉलम लिख रहे हैं और जर्मनी के सार्वजनिक प्रसारक एआरडी के लिए टेलिविजन एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं. कुरानी वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले तीन देशों जर्मनी, पनामा और ब्राजील का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ब्राजीलियाई मूल के कुरानी जर्मनी के लिए 52 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वह यूरो 2008 का फाइनल खेलने वाली टीम का अहम हिस्सा थे. 2017 में कुरानी ने सक्रिय फुटबॉल को अलविदा कहा.
(31 साल बाद विश्वकप में पहला मैच हारा जर्मनी)
31 साल बाद विश्वकप में पहला मैच हारा जर्मनी
विश्व कप में शामिल 31 टीमें खिताब जीतने के लिए खेल रही हैं, तो वहीं विश्व चैंपियन जर्मनी खिताब बचाने के लिए खेल रही है. शुरुआती मैच में मेक्सिको से मिली शिकस्त जर्मनी को परेशान कर सकती है.
तस्वीर: Reuters/A. Schmidt
जर्मनी हारा
ग्रुप एफ के मुकाबले में, मेक्सिको ने विश्व चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. जर्मनी को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 31 साल बाद जर्मनी किसी विश्वकप में अपना पहला मैच हारा है. 1982 के विश्व कप में जर्मनी को अपने पहले मैच में अल्जीरिया ने हराया था.
तस्वीर: Reuters/C. Recine
मेक्सिको का गोल
जर्मनी और मेक्सिको के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. दोनों टीमों ने पहले हाफ में गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन आसानी से कामयाबी नहीं मिली. लेकिन मैच के 35वें मिनट में मेक्सिको के इरविंग लोसानो ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी.
तस्वीर: Reuters/C. Hartmann
बराबरी पर छूटा
ग्रुप ई के मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. शुरुआत से ही आक्रामक दिख रही ब्राजील की टीम में से एकमात्र गोल कौटिन्हो ने 20वें मिनट में किया. वहीं स्विट्जरलैंड ने 50वें मिनट में गोल दागकर बराबरी कर ली.
तस्वीर: Reuters/M. Djurica
सर्बिया जीता
ग्रुप ई के एक अन्य मुकाबले में कोस्टा रिका की टीम को सर्बिया ने 1-0 से हरा दिया. कोस्टा रिका की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सर्बिया के अलेक्जेंडर कोलारोव के शानदार गोल ने सर्बिया को मुकाबले में बढ़त दिला दी.
तस्वीर: Getty Images/M. Meyer
रोनाल्डो की हैट्रिक
ग्रुप बी में पुर्तगाल और स्पेन के बीच हुआ मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा. पुर्तगाल की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जहां मैच में तीन गोल दागे, वहीं स्पेन की तरफ से डियेगो कोस्टा ने दो और नाचो ने एक गोल किया.
तस्वीर: Reuters/M. Sezer
अर्जेंटीना ने किया निराश
ग्रुप डी का यह मुकाबला काफी अहम रहा. विश्व कप में पहली बार उतरी आइसलैंड की टीम ने अर्जेंटीना को बराबरी की टक्कर दी. स्टार खिलाड़ी मेसी से सजी अर्जेंटीना की टीम आइसलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं जीत सकी और मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/AA/S. Karacan
फ्रांस जीता
ग्रुप सी के इस मुकाबले में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में शुरुआत से ही फ्रांस ने दबदबा बना रखा था, लेकिन पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही. दूसरे हाफ में फ्रांस ने बढ़त बना ली.
तस्वीर: Reuters/T. Hanai
अन्य मैच
ग्रुप ए के अन्य मुकाबलों में उरुग्वे ने मिस्र को 1-0 हराया. तो वहीं ग्रुप बी में ईरान ने मोरक्को पर 1-0 की जीत दर्ज की. ग्रुप डी में एक अन्य मुकाबले में क्रोएशिया ने नाइजीरिया को 2-0 से हराया.