1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उरुग्वे को कोपा कप, फोरलान को विरासत

२५ जुलाई २०११

उरुग्वे ने दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉल कप कोपा अमेरिका जीत लिया और इस दौरान डियागो फोरलान ने अनोखी उपलब्धि हासिल की. फोरलान के पिता और नाना भी कोपा अमेरिका जीतने वाली टीमों में रह चुके हैं. इस तरह वह तीसरी पीढ़ी के विजेता बने.

तस्वीर: dapd

कोपा अमेरिका कप दुनिया का सबसे पुराना प्रतियोगी मुकाबला है, जो करीब 95 साल से चल रहा है. अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में फाइनल मैच के बाद फोरलान ने कहा, "मेरी पीढ़ी, मेरे नाना, मेरे पिता और मैं खुद फुटबॉल के इतिहास में दर्ज कर लिया गया हूं. मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मेरे नाना भी चैंपियन थे. मेरे पिता भी और ऐसा हर रोज नहीं होता है."

उरुग्वे ने फाइनल मुकाबले में पैराग्वे को 3-0 से पराजित कर दिया. इन तीन गोलों में से दो फोरलान की बूट से निकले. फोरलान के लिए पिछला साल बेहद खराब साबित हुआ था और उन्होंने अपने देश के लिए कोई गोल नहीं किया था. लेकिन इसके बाद कोपा अमेरिका में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अब वे अपने देश के महान खिलाड़ी हेक्टर स्कारोन की बराबरी पर पहुंच गए हैं. स्कारोन ने 1924 और 1930 के दौरान फुटबॉल खेली. इसी दौरान उरुग्वे ने फुटबॉल का पहला विश्व कप भी जीता, जो 1930 में उरुग्वे में ही खेला गया था.

तस्वीर: AP

पिछले साल वर्ल्ड कप 2010 के दौरान फोरलान जबरदस्त चर्चा में आए. सुनहरे बालों वाले इस खिलाड़ी के शानदार खेल की मदद से टीम सेमीफाइनल तक पहुंची. हालांकि बाद में वह हार कर बाहर हो गई. तीसरे स्थान के मैच में भी वह जर्मनी से हार गई. लेकिन फोरलान को टूर्नामेंट का बेहतरीन खिलाड़ी आंकते हुए उन्हें गोल्डन बॉल दिया गया. उन्होंने वर्ल्ड कप में पांच गोल किए. भारत में भी फोरलान को बेहद पसंद किया जाता है और पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने कोलकाता का दौरा किया था.

फोरलान के नाना युआन कार्लोस कोराजो और 66 साल के पिता पाब्लो फोरलान डिफेंडर के तौर पर उरुग्वे की टीम में खेलते थे. उन्होंने 1966 और 1974 विश्व कप में हिस्सा लिया और कोपा अमेरिका जीतने वाली टीम के सदस्य रहे.

32 साल के फोरलान ने 82 बार अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और मैड्रिड से लेकर इंग्लैंड की मैनचेस्टर यूनाइटेड टीमों तक में खेल चुके हैं. उरुग्वे सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका जीतने वाला देश बन गया है. उसने यह ट्रॉफी 15 बार जीती है. अर्जेंटीना ने इसे 14 बार जीता है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें