1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एंडरसन ने आईसीसी का पद ठुकराया

२५ जुलाई २०१०

न्यूजीलैंड क्रिकेट के पूर्व चेयरमैन जॉन एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के उपाध्यक्ष पद की दावेदारी को ठुकरा दिया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड की जगह उम्मीदवार बनाया जाने की चर्चा थी.

हावर्ड की जगह उम्मीदवार कौन?तस्वीर: picture-alliance/dpa

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार शाम इस बात का एलान किया कि एंडरसन इस पद के दावेदार नहीं बनेंगे. इससे पहले हॉवर्ड ने इसकी उम्मीदवारी की कोशिश की थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया. न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिल कर हॉवर्ड के नाम पर सहमति बनाई थी. आईसीसी ने दावेदारी खारिज करने की वजह भी नहीं बताई है.

ये दोनों देशों जिस व्यक्ति को आईसीसी के उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदार बनाएंगे, 2012 में वह आईसीसी का अध्यक्ष बन सकता है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन एलन आइजक ने कहा, "आईसीसी ने जब जॉन हॉवर्ड के नाम को नकार दिया तो मैंने सर जॉन एंडरसन से इस पद के लिए दावेदारी के बारे में पूछा. लेकिन दुर्भाग्य से सर एंडरसन ने कहा कि वह इस पद के लिए उपलब्ध नहीं हैं."

आइजक ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट सर एंडरसन के फैसले का सम्मान करती है और उन्होंने क्रिकेट में जो योगदान दिया है, उसे याद करती है. अब न्यूजीलैंड क्रिकेट का बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल कर आगे की रणनीति बनाएगा.

जॉन एंडरसन ने 1995 से 2008 तक 13 सालों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का काम काज देखा है. इसके अलावा वह आईसीसी में भी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्डों के पास नए उम्मीदवार के नाम का एलान करने के लिए 31 अगस्त तक का वक्त है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें