इस्राएल की सबसे बड़ी एयरलाइंस एल अल भारतीय एयरलाइंस एअर इंडिया से मुकाबला करना चाहती है लेकिन सऊदी अरब का आकाश उसके इरादों पर पानी फेर रहा है.
विज्ञापन
एल अल ने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से मदद मांगी है. हाल ही में भारत की सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने सऊदी अरब के ऊपर से उड़ते हुए इस्राएल और भारत के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का एलान किया. एल अल भी इसी रूट पर विमान उड़ाना चाहती है, लेकिन मुश्किल सऊदी अरब का आसमान है.
फरवरी 2018 में सऊदी अरब ने एअर इंडिया को अपने एयर स्पेस में उड़ान भरते हुए हफ्ते में तीन बार तेल अवीव तक उड़ान भरने की अनुमति दी. एल अल का कहना है कि प्रतिस्पर्धा को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए एल अल को भी ऐसी ही अनुमति मिलनी चाहिए. एल अल के पूर्व सीईओ एलेक्जेंडर दे जुनियाक अब इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख का पद भी संभाल रहे हैं. 120 देशों की 280 एयरलाइन कंपनियां एसोसिएशन में शामिल हैं. एल अल ने इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से भी मदद मांगी है.
दुनिया की सबसे लंबी विमान यात्राएं
सिंगापुर एयरलाइंस ने सबसे लंबी फ्लाइट का एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देखिए दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप विमान यात्राएं.
तस्वीर: Singapore Airlines
सिंगापुर से नेवार्क
सिंगापुर से अमेरिकी शहर नेवार्क की 16,737 किलोमीटर की उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की यह फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी फ्लाइट है. अक्टूबर में शुरू हुई यह फ्लाइट नॉन स्टॉप 17 घंटे 25 मिनट में यह सफर तय करती है.
तस्वीर: Singapore Airlines
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को
दूरी के लिहाज से यह दूसरा लंबा एयरलाइन रूट है. 15,140 किलोमीटर लंबा यह रूट एयर इंडिया की फ्लाइट हिंद और प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ते हुए पूरा करती है. 1,000 किलोमीटर एक्स्ट्रा होने के बावजूद एयर इंडिया के पायलट बेहद ऊंचाई पर मिलने वाली जेट स्ट्रीम का फायदा उठाते हुए उड़ान 15-16 घंटे में पूरी कर लेते हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa
दोहा-ऑकलैंड
2017 में कतर की राजधानी दोहा से ऑकलैंड के लिये कतर एयरवेज की फ्लाइट निकली. 14,539 किलोमीटर यह दूरी 16-17.30 घंटे में पूरी होती है.
तस्वीर: Airbus S.A.S. Photo by master films/A. Doumenjou
पर्थ से लंदन
ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटस ने मार्च 2018 में पर्थ से लंदन की सीधी उड़ान शुरू की. यह सफर कुल 14,498 किलोमीटर लंबा है. दूरी के हिसाब से यह दुनिया की चौथी सबसे लंबी उड़ान है. यात्रा 17 घंटे 20 मिनट में पूरी होती है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Wood
दुबई से ऑकलैंड
दुबई से न्यूजीलैंड की राजधानी ऑकलैंड की एमिरेट्स की डायरेक्ट फ्लाइट 14,200 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह फ्लाइट 16 से 17.15 घंटे आकाश में रहती है.
तस्वीर: Getty Images/Afp/Behrouz Mehri
लॉस एंजेलेस से सिंगापुर
यूनाइटेड एयरलाइंस को यह 14,114 किलोमीटर का सफर तय करने में 15 घंटे 15 मिट से लेकर 17 घंटे 55 मिनट का समय लग जाता है. 27 अक्टूबर 2017 को शुरु हुआ सफर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/L. Faerberg
डलास से सिडनी
क्वांटस एयरलाइंस का विमान 13,799 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 50 मिनट से लेकर 17 घंटे 10 मिनट का समय लेता है. 29 सितंबर 2014 से शुरू हुआ सफर.
तस्वीर: dapd
सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर
सिंगापुर एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान इस सफर में 16 घंटे 30 मिनट से लेकर 17 घंटे 20 मिनट का समय लेते हैं. 2016 में शुरू हुई यात्रा.
तस्वीर: Airbus S.A.S. 2016/photo: MasterFilms, H. Gousse
जोहानिसबर्ग से अटलांटा
डेल्टा एयरलाइंस का विमान 13,582 किलोमीटर का सफर 16 घंटे 3 मिनट से 16 घंटे 55 मिनट में पूरी करता है. 1 जून 2009 में शुरू हुआ सफर.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Goldman
अबू धाबी से लॉस एंजेलेस
एतिहाद एयरवेज का विमान 13,473 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 35 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट का वक्त लेता है. पहली बार यात्रा 1 जून 2014 को हुई थी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jebreili
दुबई से लॉस एंजेलेस
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,391 किलोमीटर का सफर 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी करती है. 26 अक्टूबर 2008 में पहली बार हुई थी यात्रा.
तस्वीर: Karim Sahiba/AFP/Getty Images
जेद्दा से लॉस एंजेलेस
सऊदिया एयर का विमान 13,381 किलोमीटर लंबा सफर पूरा करने में 16 घंटे 10 मिनट से 16 घंटे 40 मिनट का समय लेता है. 31 मार्च 2014 में सेवा की शुरुआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/landov
दोहा से लॉस एंजेलेस
कतर एयरवेज का विमान 13,338 किलोमीटर लंबी यात्रा 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी कर लेता है. 1 जनवरी 2016 से यात्रा की शुरुआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/epa/Stringer
टोरंटो से मनीला
13,230 किलोमीटर लंबी उड़ान भरने में फिलीपींस एयरलाइंस को 15 घंटे 30 मिनट से लेकर 16 घंटे 30 मिनट तक लग जाते हैं. 16 दिसंबर 2017 को सेवा शुरू हुई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
वैंकूवर से मेलबर्न
एयर कनाडा का विमान 13,115 किलोमीटर का यह रास्ता 15 घंटे 40 मिनट से लेकर 15 घंटे 50 मिनट में पूरा करता है. 1 दिसंबर 2017 को यह सफर शुरू हुआ.
तस्वीर: Star Alliance
दुबई से ह्यूस्टन
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,115 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 15 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट में पूरी कर लेती है. 3 दिसंबर 2007 को यह यात्रा पहली बार की गई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/T.Scholz
दुबई से सैन फ्रांसिस्को
12,012 किलोमीटर का यह सफर एमिरेट्स एयरलाइंस का जहाज 15 घंटे 50 मिनट से 16 घंटे 15 मिनट में पूरा करता है. 15 दिसंबर 2008 को यह सेवा पहली बार शुरू हुई.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. Jose Sanchez
डलास से हांग कांग
अमेरिकन एयरलाइंस को 13,044 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 20 मिनट से 17 घंटे पांच मिनट तक का समय लगता है. यह सेवा 11 जून 2014 को शुरू हुई.
तस्वीर: AP
सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट
जो देश जितना बड़ा होगा उसकी डोमेस्टिक फ्लाइट का रूट भी उतना ही बड़ा होगा. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो गलती करेंगे. सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट फ्रांस की है, पेरिस से हिंद महासागर में ला रियूनियन तक. 9,348 किलोमीटर लंबे इस रूट पर कई फ्रांसीसी एयरलाइन कंपनियां नॉन स्टॉप फ्लाइट उड़ाती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
19 तस्वीरें1 | 19
बीते 70 साल से एल अल समेत इस्राएल की किसी एयरलाइन कंपनी को सऊदी अरब के एयर स्पेस में उड़ने की इजाजत नहीं है. सऊदी अरब के ऊपर से उड़ान भरे बिना भारत पहुंचना इस्राएली एयरलाइंस के लिए बहुत ही महंगा साबित होता है. फिलहाल एल अल हफ्ते में चार बार मुंबई की उड़ान भरती है. तेल अवीव से मुंबई की फ्लाइट सात घंटे की है. सऊदी अरब के बैन के कारण विमान को पहले दक्षिण में इथियोपिया की ओर उड़ान भरनी पड़ती है, फिर वहां से पूर्व की दिशा लेते हुए मुंबई का रूट लिया जाता है. कंपनी का कहना है कि लंबे रूट की वजह से उसका खर्च ज्यादा आता है.
सऊदी अरब ने आज तक इस्राएल को देश के रूप में मान्यता नहीं दी है. अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ करीबी रिश्तों के बावजूद सऊदी अरब इस्राएल से दूरी बनाए रखता है. लेकिन अब मध्य पूर्व में ईरान के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए सऊदी अरब और इस्राएल करीब आ सकते हैं. अगर सऊदी अरब ने इस्राएल की एयरलाइन कंपनी को अपने एयर स्पेस में उड़ने की इजाजत दी, तो यह 70 साल बाद आया एक बड़ा बदलाव होगा.
ओएसजे/आईबी (रॉयटर्स)
भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट
भारत में हवाई सफर करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 2016 में देश के एयरपोर्टों में 25 करोड़ से ज्यादा मुसाफिर पहुंचे. एक नजर देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्टों पर.