1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एआर रहमान को ऑस्कर में दो नॉमिनेशन

२५ जनवरी २०११

मोत्जार्त ऑफ मद्रास के नाम से मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान ऑस्कर अवॉर्ड की दो श्रेणियों के लिए नामांकित हुए हैं. रहमान 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.

पहले भी जीत चुके हैं ऑस्करतस्वीर: UNI

डैनी बॉयल की फिल्म 127 हॉवर्स के लिए रहमान को इफ आई राइज बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और फिल्म के सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए यानी दो श्रेणियों में नामांकित हुए हैं. अगर रहमान इस बार यह पुरस्कार जीतने में कामयाब होते हैं तो यह दूसरी बार होगा जब किसी भारतीय संगीतकार को ऑस्कर अवॉर्ड मिलेगा. इससे पहले वह स्लमडॉग मिलियनेयर में अपने सुरों का जलवा बिखेर चुके हैं.

तस्वीर: APImages

127 आवर्स में रहमान एक बार फिर स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल के साथ काम कर रहे हैं. 127 ऑवर्स एक वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें एक अमेरिकी पर्वतारोही चट्टान के नीचे 127 घंटों तक दबा रहा और उसे जिंदा निकालने के लिए अपनी बांह को काट देना पड़ा. इस फिल्म में पर्वतारोही एरॉन रॉल्सटन की भूमिका जेम्स फ्रांको ने अदा की है. इस फिल्म के लिए रहमान ने इफ आई राइज नाम से एक गाना तैयार किया है जिससे काफी सराहा जा रहा है.

भारतीय मीडिया के साथ बातचीत में रहमान कह चुके हैं कि 127 आवर्स फिल्म सिर्फ एक पर्वतारोही के बांह काट देने की कहानी नहीं है बल्कि साहस और संकल्प का भी उदाहरण है. रहमान के मुताबिक वह इस फिल्म को 40 बार देख चुके हैं.

इस गाने को एआर रहमान ने अमेरिकी संगीतकार डिडो के साथ मिलकर सुरों से संजोया है. रहमान ने 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म में अपने संगीत का जादू बिखेरा और दुनिया भर में जय हो गाने की प्रतिध्वनि सुनाई पड़ी.

इसी फिल्म में संगीत के लिए उन्हें एक गोल्डन ग्लोब, दो ग्रैमी अवॉर्ड मिले. वैसे एआर रहमान की पहली हॉलीवुड फिल्म कपल्स रीट्रीट के गीत ना ना को 2010 के सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सॉन्ग श्रेणी में रखा गया लेकिन वो आखिरी दौड़ से बाहर हो गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें