1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फुटबॉल

एएफसी एशियन कप मेंं हिस्सा लेने पहुंची भारतीय टीम

४ जनवरी २०१९

5 जनवरी के 1 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चलने वाले एएफसी एशियन कप में मुकाबले के लिए भारतीय फुटबाल टीम भी पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची है. फीफा की टॉप-100 टीमों में शामिल है भारतीय टीम.

Indien Kerala - Kres Harrington und Kerala Blatsers' Sandesh Jhingan
तस्वीर: DW

मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन की देखरेख में भारतीय फुटबाल टीम पांच जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में खेलने के लिए तैयार है. मुकाबला 5 जनवरी के 1 फरवरी तक चलेगा. 

'ब्लू टाइगर्स' नाम से मशहूर भारतीय टीम चौथी बार और आठ साल के अंतराल के बाद एएफसी एशियन कप में हिस्सा ले रही है. भारत ने किर्गिज गणराज्य, म्यांमार और मकाउ के साथ हुए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से 24 टीमों की इस प्रतियोगिता के लिए स्थान सुरक्षित किया है.

भारत को ग्रुप-ए में बहरीन, थाईलैंड और मेजबान यूएई के साथ रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला मैच छह जनवरी को अबू धाबी में थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी.

एएफसी की आधिकारिक ट्रॉफी तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Cacace

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस टूर्नामेंट के लिए 23 खिलाड़ियों को चुना है. इन 23 खिलाड़ियों में से 22 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलते हैं जबकि एक खिलाड़ी आई-लीग क्लब के लिए खेलता है.

यूएई के इस स्टेडियम में होगी सारी हचलचतस्वीर: picture-alliance/Imaginechina/Li Shanze

कांस्टेनटाइन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 170वें स्थान से टॉप-100 में पहुंच गई है. साल 2015 के एशियन कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद इस साल भारत ने एशियन कप क्वालीफाईंग के लिए स्थान सुरक्षित किया. इस दौरान भारत ने लगातार 13 मैच जीते.

आईएएनएस

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें