1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एकता के लिए हिम्मत दिखाएं साइप्रसवासी: बान

२ फ़रवरी २०१०

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने साइप्रसवासियों से द्वीप के एकीकरण के लिए हिम्मत और निर्णायकता दिखाने की अपील की है. दो देशों में बंटे साइप्रस के कई लोगों ने एकीकरण की मांग की. नेताओं से कहा, अमन चाहिए.

साइप्रस में बान की मूनतस्वीर: AP

साइप्रस के दौरे पर गए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने साइप्रस गणतंत्र के राष्ट्रपति दिमित्रिस क्रिश्टोफ़ियास और साइप्रस के तुर्क हिस्से के नेता मेहमत अली तलत के साथ बातचीत के बाद कहा कि सितंबर 2008 में शुरू हुई बातचीत की सफलता के लिए यह ज़रूरी है. साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों को संयुक्त राष्ट्र की ओर से अधिकतम संभव सहायता का आश्वासन दिया.

साइप्रसतस्वीर: AP

साइप्रस के एकीकरण प्रयासों में आंशिक सफलता की घोषणा करते हुए बान की मून ने विवाद के समाधान के लिए वार्ता जारी रहेगी. बान ने कहा, "दोनों नेताओं ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे समाधान की दिशा में काम करना चाहते हैं. इसके लिए समय आ गया है."

बातचीत के बाद तीनों नेता एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले प्रेस के सामने आए. तुर्क साइप्रस नेता तलत ने कहा, "हमें शीघ्र समाधान की ज़रूरत है." ग्रीक साइप्रस के नेता क्रिश्टोफ़ियास ने कहा, "हम ज़ल्द ही घोषमा करेंगे कि बातचीत फिर से कब शुरू होगी."

बातचीत के पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने विभाजित राजधानी निकोसिया के केंद्र में लेड्रा स्ट्रीट पर स्थित सबसे महत्वपूर्ण सीमा चौकी का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ हवा में बैलून छोड़े. वहां खड़े दर्ज़नों लोग नारा लगा रहे थे, "हमें अमन चाहिए, एकीकरण अभी हो." बान ने प्रदर्शनकारियों से कहा, "मैं इस प्रक्रिया के समर्थन के लिए यहां हूं."

उत्तर और दक्षिण के बीच सीमातस्वीर: AP

साइप्रस के एकीकरण वार्ता में संघीय ढांचा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. 1974 में तुर्की के हस्तक्षेप के बाद से साइप्रस दक्षिणी ग्रीक और उत्तरी तुर्क हिस्से में विभाजित है. तुर्क साइप्रस में 18 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है जिसमें जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार मध्यमार्गी समझे जाने वाले तलत हार्डलाइनर समझे जाने वाले सरकार प्रमुख दरवेश एरोग्लू से हार सकते हैं. एरोग्लू साइप्रस के विभाजन की वकालत कर रहे हैं.

ग्रीक साइप्रस पहली मई 2004 से यूरोपीय संघ का सदस्य है. जबकि तुर्क साइप्रस गणतंत्र को सिर्फ़ तुर्की ने मान्यता दे रखी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ. सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें