1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

एकीकरण के 30 साल बाद भी जर्मनी पुरानी समस्याओं से जूझ रहा है

मार्सेल फुर्स्टेनाउ
२ अक्टूबर २०२०

जर्मन एकीकरण को तीन दशक हो चुके हैं. लेकिन एकीकरण के तीन दशक बाद भी जर्मनी विभाजित देश है. पूर्व और पश्चिम के बीच के अंतर केवल अर्थव्यवस्था के बारे में नहीं हैं.

Reichstag Kuppel
तस्वीर: AFP/Getty Images

जर्मनी में यदि आप आज तीस साल के हैं, तो आप अभी भी तुलनात्मक रूप से युवा हैं. आखिरकार, देश में औसत आयु 45 से कम है. आंकड़े बताते हैं कि पूरे जर्मनी में पहला बच्चा होते होते मांएं लगभग तीस वर्ष की हो जाती हैं. इस मामले में अब पश्चिम और पूर्व के बीच कोई अंतर नहीं रह गया है. 3 अक्टूबर, 1990 को एकीकरण होने से पहले ऐसी चीजें अलग थीं. एकीकरण के पहले पश्चिमी जर्मनी में महिलाएं पहली बार लगभग 27 वर्ष की उम्र में मां बनती थीं. जबकि पूर्वी जर्मनी में यह उम्र 24 साल थी. तो कहा जा सकता है कि परिवार नियोजन एक ऐसा क्षेत्र है जहां चीजें एक जैसी हो गई हैं.

जर्मनी के पूर्वी प्रदेशों के प्रभारी मंत्री मार्को वांडरवित्स कहते हैं, "1990 के बाद से, दोनों जर्मन कई मायनों में एक जैसे हो गए हैं." वह कहते हैं, "बहुत सी चीजें हैं जो हमें जोड़ती हैं, उन चीजों की तुलना में जो हमें विभाजित करती हैं." लेकिन क्या वाकई ऐसा है? जर्मन एकीकरण की स्थिति पर सितंबर में प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट एक अलग कहानी बताती है.

आर्थिक स्थिति को ही लें. पूर्वी हिस्से का आर्थिक उत्पादन पूरे जर्मनी की तुलना में लगभग एक तिहाई कम है. पूर्वी हिस्से में आय 10% कम है और बेरोजगारी दर अधिक है. वांडरवित्स मानते हैं कि ये अंतर मौजूद हैं. लेकिन वह आशा करते हैं कि पूर्व में इलेक्ट्रिक कारों जैसी अगली पीढ़ी की तकनीकों को आकर्षित कर चीजें बदल सकती हैं. बर्लिन के बाहरी इलाके में बनने वाला टेस्ला कंपनी का नया कारखाना एक मॉडल हो सकता है. मोबिलिटी, हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता विकास के दूसरे क्षेत्र हो सकते हैं.

ये भी पढ़िए: बर्लिन, दीवार गिरने से पहले और बाद में

वोल्क्सकमर से बुंडेसटाग तक

वांडरवित्स चांसलर अंगेला मैर्केल की रूढ़िवादी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी (सीडीयू) के सदस्य हैं. इसके बावजूद वो वामपंथी पार्टी की डागमार एंकेलमन के साथ सहमति के मुद्दे देखते हैं, इसलिए भी कि वे दोनों पुराने पूर्वी जर्मनी से हैं. एंकेलमन प्रसिद्ध क्रांतिकारी रोजा लक्जमबर्ग के नाम पर बनी वामपंथी फाउंडेशन की प्रमुख हैं. और वह मौजूदा पूर्व और पश्चिम के बीच आर्थिक अंतरों पर जोर देती हैं. वे डीडब्ल्यू से बताती हैं, "इसका मतलब है कि पूर्व को गति देने की आवश्यकता है." डागमार एंकेलमन को लगता है, "क्षेत्रीय विकास और आर्थिक संरचनाओं को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में रुझानों को बदलने के लिए बहुत काम करना होगा." वह कम्युनिस्ट काल में जीडीआर की संसद वोल्क्सकामर और जर्मनी की वर्तमान संसद बुंडेस्टाग दोनों की सदस्य रही हैं.

एंकेलमन के एकीकरण के बारे में अपने संदेह हैंतस्वीर: Imago/J. Heinrich

शुरू में वे जर्मन एकीकरण की प्रशंसक नहीं थी, तब से लेकिन उनका हृदय परिवर्तन हो चुका है.

और वह अपने लिए चीजों को देखने और अपने स्वयं के निष्कर्ष निकालने की स्वतंत्रता का आनंद लेती है. वे बताती हैं कि पूर्वी जर्मनी के नागरिकों को वास्तव में पश्चिम के बारे में सिर्फ वही पता होता था जो वे अपने टेलीविजन स्क्रीन पर देखते थे. 1990 के बाद से वे दुनिया भर की यात्रा कर सकते हैं. वे कहती हैं, "उस समय से मैंने बहुत कुछ देखा है."

वापस लाओ 'पुनर्मिलन की समाप्ति'

वह उन अन्यायों की आलोचक हैं जो उनकी राय में अभी भी मौजूद हैं. लेकिन कुल मिलाकर वे एकीकरण के व्यापक असर के बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण रखती हैं. वह कहती हैं, "यह जर्मनी के अधिकांश लोगों के लिए सही रास्ता था." जब वह 3 अक्टूबर 1990 की तस्वीरें देखती है तो उनके रौंगटे खड़े हो जाते हैं. वह कहती हैं कि एकीकरण का जोश अभी भी मौजूद है. यह जोश है या जैसा कि वांडरवित्स कहते हैं, "एकीकरण का उत्साह," कुछ ऐसा है जिसकी उन्हें उम्मीद है कि इसे फिर से जिंदा किया जा सकता है. इसके लिए आबादी के बड़े हिस्से और नीति निर्माताओं से समर्थन की आवश्यकता होगी.

वांडरवित्स को बदलाव की उम्मीद हैतस्वीर: picture-alliance/dpa/B. von Jutrczenka

लेकिन एक बात जो वांडरवित्स और एंकेलमन दोनों को चिंतित करती है, वह है पूर्वी जर्मनी में लोकतंत्र के लिए समर्थन की कमी. पश्चिमी राज्यों में 91% की तुलना में पूर्वी हिस्से में केवल 78% लोग इसे सबसे अच्छी प्रणाली मानते हैं. हाल के वर्षों में पूर्वी जर्मनी ने उग्र दक्षिणपंथी दलों के उदय और कट्टरपंथी दक्षिणपंथी अपराध की अपेक्षाकृत अधिक संख्या देखी है. वांडरवित्स कहते हैं, "यह ठीक करने की जरूरत है." यह एक अहम विषय है और "राजनीतिज्ञों और समाज को इसकी परवाह करनी चाहिए," और सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं. अगर पूर्वी राज्य आर्थिक ताकत बनाए रखना चाहते हैं और इस क्षेत्र में सेवाएं जारी रखना चाहते हैं, तो "वह केवल प्रवासी कामगारों के साथ ही ऐसा कर पाएंगे."

इलाके के बहुत से युवा अभी भी पश्चिम का रुख कर रहे हैं, क्योंकि लगभग सभी बड़े ऑटोमोबिल और रासायनिक उद्योग वहीं स्थित हैं. फिर भी, वांडरवित्स को उम्मीद है कि आने वाले समय में पूर्वी राज्यों में, जो अब तीस वर्षों से जर्मनी का हिस्सा हैं, भविष्य में और अधिक लोग बसने के लिए जाएंगे.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: ये हैं जर्मनी के सबसे खूबसूरत पुल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें