1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक्जिट पोल: एनडीए गठबंधन बड़ी जीत की ओर

२० नवम्बर २०१०

बिहार विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है और एक्जिट पोल के नतीजों में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन को बड़ी जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. लालू पासवान का गठबंधन दूसरे स्थान पर.

नीतीश की वापसी के संकेततस्वीर: UNI

सीएनएन आईबीएन और द वीक की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक जेडीयू और बीजेपी गठबंधन को भारी जीत मिलने जा रही है. इसके मुताबिक 185-201 सीटें मिल सकती हैं. वहीं स्टार एसी नीलसन सर्वे ने जेडीयू और बीजेपी को 150 सीटें मिलने की संभावना जताई है. सीवोटर ने भी एक्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं जिसमें जेडीयू बीजेपी के पास बिहार की सत्ता लौटती दिखाई गई है. इसके मुताबिक गठबंधन को 142 से 154 सीटें मिल सकती हैं.

लालू के नेतृत्व में है विपक्षी गठबंधनतस्वीर: UNI

सीएनएन आईबीएन के मुताबिक जेडीयू बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिले हैं जबकि आरजेडी एलजेपी गठबंधन को 27 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं. कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा है और उसे सिर्फ 9 फीसदी वोट ही मिल पाए हैं.

आरजेडी एलजेपी गठबंधन को 22 से 32 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है जबकि कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिल सकती हैं. वामदलों और अन्य पार्टियों को 9 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है.

स्टार एसी नीलसन के एक्जिट पोल में आरजेडी एलजेपी गठबंधन को 243 सीटों वाली विधानसभा में 57 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 15 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 21 सीटें मिलने की संभावना है. सीवोटर एक्जिट पोल का अनुमान है कि लालू पासवान जोड़ी को 59 से 71 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस 12 से 18 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर आएगी.

आईबीएन द वीक के मुताबिक नीतीश कुमार को बिहार में 54 फीसदी लोग लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं जबकि लालू राबड़ी में से किसी एक को सत्ता पर काबिज होते देखने की तमन्ना 28 फीसदी लोगों की है.

सर्वेक्षण के मुताबिक लोग नीतीश कुमार के साथ साथ सरकार के कामकाज से भी संतुष्ट हैं और इसलिए सत्ता में दूसरी बार वापसी चाहते हैं. बिहार में 6 चरणों में हुआ मतदान शनिवार को खत्म हो गया. मतगणना 24 नवंबर को होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें