एक घंटे में करा सकते हैं खेल: कलमाड़ी
१३ सितम्बर २०१०स्टेडियम की छतों से टपकते पानी और पानी के जमाव जैसी समस्याओं पर चिंता को दरकिनार करते हुए कलमाड़ी ने कहा कि स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा, "हम एक घंटे के नोटिस पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकते हैं. एथलीटों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही हमने स्टेडियम को तैयार कराया है." नेटबॉल इवेंट के लिए बनाए गए त्यागराज स्टेडियम का जिक्र करते हुए कलमाड़ी ने बताया कि यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में से है.
उन्होंने कहा, "यह दुनिया के बेहतरीन और हरेभरे स्टेडियम में से एक है. हमें यहां बारिश की और अन्य चिंताएं थीं लेकिन अब यह पूरी तरह तैयार हो गया है." दिल्ली में डेंगू बीमारी के खतरे पर कलमाड़ी ने बताया कि ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली में कई इलाकों में बढ़ा जलस्तर भी अब घट रहा है और शानदार खेल होने के लिए सब कुछ तैयार है.
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए करीब तीस लाख टीवी दर्शकों का अनुमान है जिसमें अमेरिकी दर्शक भी शामिल हैं. कई बड़े नाम कॉमनवेल्थ गेम्स से अपना दावा वापस ले चुके हैं लेकिन कलमाड़ी का दावा है कि सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दिल्ली खेलों में नजर आएंगे.
खेल गांव के लिए भोजन व्यवस्था की तैयारी सोमवार से होगी और उसे 23 सितम्बर से पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "एशियन और कॉन्टीनेंटल के साथ साथ और तरह का बेहतरीन भोजन भी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा." कलमाड़ी के दावों के बावजूद श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग कॉम्पलेक्स में अभी काम पूरा होना बाकी है. 10 लेन के पूल के लिए 5 हजार दर्शकों की व्यवस्था की गई है. हालांकि कॉम्पीटिशन मैनेजर कमलेश नानावती का कहना है कि अगले हफ्ते तक सब कुछ पूरी तरह तैयार हो जाएगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: वी कुमार