मातृ-स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये एक उच्च तकनीक वाली चूड़ी (बेंगल) जैसी दिखने वाली डिवाइस "कोयल" तैयार की गई है. यह चूड़ी विषाक्त धुएं और स्वास्थ्य से जुड़े मसलों पर गर्भवती महिलाओं को ऑडियो के जरिये सुझाव देगी.
विज्ञापन
यह डिवाइस दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने में मदद करेगी. हल्के वजन वाली इस चूड़ी को ग्रामीण जीवन के अनुकूल बनाया गया है जो गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर खाने-पीने की भी जानकारी देगा. इस डिवाइस को तैयार करने वाली संस्था ग्रामीण इंटेल सोशल बिजनेस के मुख्य कार्यकारी पवेल हॉक के मुताबिक "ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और मोबाइल फोन का नाता मजबूत नहीं है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में फोन पर अमूमन पुरूषों का एकाधिकार बना रहता है." उन्होंने बताया "हमारी कंपनी ने मातृ-स्वास्थ्य से जुड़ी कई ऐप भी तैयार की है लेकिन हमें जल्द ही एहसास हुआ कि कुछ ऐसा तैयार किया जाना चाहिये जिसे सिर्फ महिलायें इस्तेमाल कर सकें."
ड्यूरेबल प्लास्टिक की बनी यह चूड़ी वाटर-प्रूफ होती है और इसकी लंबी चलने वाली बैट्री पूरी गर्भावस्था के दौरान चल सकती है. यहां तक कि इसे काम करने के लिये इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होती है.
क्यों खास है टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स का गर्भवती होना
महानतम टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने दुनिया भर के प्रशंसकों को सीधे अपने 20 हफ्ते से गर्भवती होने की खबर देकर चौंका दिया. देखिए आखिर वे कौन सी बातें हैं जो उनके मां बनने को औरों से अलग बनाती हैं.
तस्वीर: Getty Images/C. Brunskill
सबसे ज्यादा उम्र की मां
सेरेना इस साल अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं और अगले ही साल यानि 2018 में वीमेन्स टूर में वापसी करने वाली हैं. 35 साल की उम्र में मां बनने जा रही सेरेना से पहले भी टॉप महिला खिलाड़ी बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स मां बन चुकी हैं. लेकिन मां बनने के बाद कोर्ट में वापसी करते समय भी क्लिस्टर्स की उम्र केवल 26 साल थी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/D. Alangkara)
"सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ"
छह बार यूएस ओपन जीत चुकी सेरेना को यूएस ओपन की आयोजक समिति ने "ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम" कह कर गर्भवती होने की बधाई दी. सेरेना और उनके मंगेतर अलेक्सिस ओहानियन दोनों का यह पहला बच्चा होगा. दिसंबर 2016 में रेडिट कंपनी के सहसंस्थापक से की थी सगाई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/L. Coch
सुपरवुमन स्टेटस पर लग गयी मुहर
सेरेना के फैन तो सफल करियर के कारण उन्हें सुपरवुमन कहते ही आये हैं, लेकिन 20 हफ्ते से गर्भवती होने का मतलब हुआ कि जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का रिकॉर्ड 23वां खिताब जीतते समय भी सेरेना गर्भवती थीं. जाहिर है कि तकनीक और फिटनेस के इतने ऊंचे स्तर को बनाए रख कर सेरेना ने अपने सुपरवुमन स्टेटस की ही पुष्टि की है.
तस्वीर: Getty Images/C. Brunskill
खास है ऑस्ट्रेलियन ओपन मुकाबला
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जर्मन चैंपियन स्टेफी ग्राफ के 23 सिंगल खिताबों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली सेरेना के आगे अब केवल एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्ग्रेट कोर्ट ही खड़ी हैं, जिन्होंने 24 टाइटिल जीते. कोर्ट ने भी अपना 24वां और आखिरी खिताब 1973 में अपने बच्चे को जन्म देने के एक साल बाद जीता था.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
और भी हैं चैंपियन्स
पूर्व नंबर एक रह चुकी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने 2016 में इंडियन वेल्स और मायामी टाइटिल जीते और फिर साल के आखिर में अपने बच्चे को जन्म देने तक कोर्ट से दूर रहीं. बच्चे के बाद वे ट्रेनिंग शुरु कर चुकी हैं और इस साल जुलाई में डब्लूटीए टूर्नामेंट से प्रतियोगी मुकाबले में वापसी करने वाली हैं.
तस्वीर: Reuters/J. Reed
टॉप पर बने रहने की आदत
विलियम्स ने पहले भी साबित किया है कि वे लंबे अंतराल के बाद भी टेनिस कोर्ट में जीत के धमाके के साथ वापसी कर सकती हैं. 2010 में विंबल्डन जीतने के बाद करीब एक साल तक उन्हें फेफड़ों की एक जानलेवा बीमारी के कारण कोर्ट से दूर रहना पड़ा. लेकिन वे फिर सीधे अपनी टॉप फॉर्म के साथ वापस लौटी थीं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/T. McDonough
छिड़ सकती है प्रायोजकों की जंग
कॉर्पोरेट स्पॉन्सरों के लिए गर्भवती सेरेना बहुत बड़ा मौका है. अब उनके नाम पर कई कंपनियां मैटरनिटी कपड़ों और दूसरे मदरहुड उत्पादों की मार्केटिंग करवाने का मौका देखने लगे हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Wood
7 तस्वीरें1 | 7
कोयल (COEL) या कार्बन मोनोऑक्साइड एक्सपोजर लिमिटर, को इंटेल सोशल बिजनेस लिमिटेड (इंटेल कॉरपोरेशन का संयुक्त उद्यम) और बांग्लादेश की गैर लाभकारी संस्था ग्रामीण ट्रस्ट ने मिलकर तैयार किया है. हॉक के मुताबिक इस डिवाइस को कई बार रिचार्ज कर इस्तेमाल किया जा सकता है.
नये गहने
चूड़ी की तरह दिखने वाली यह डिवाइस कोयल, हर हफ्ते स्थानीय भाषा में दो मैसेज भेजेगी, साथ ही बतायेगी कि कब क्या खायें और कब डॉक्टर को दिखायें. जिस भी जगह कॉर्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक होगी इसमें लगा अलार्म बज जायेगा और दूर रहने का संदेश देगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में रोजाना तकरीबन 830 महिलाओं की गर्भावस्था और प्रसव के दौरान मौत हो जाती है. डब्लयूएचओ के मुताबिक इनमें से तकरीबन एक तिहाई मौतें दक्षिण एशिया में होती हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में कमी के चलते मातृ मृत्यु दर ग्रामीण क्षेत्रों और गरीब महिलाओं में अधिक है.
शिशु की सेहत
तस्वीर: Fotolia/st-fotograf
वजन पर दें ध्यान
जन्म के समय जिन बच्चों का वजन चार किलोग्राम या उससे ज्यादा होता है, वह बड़े हो कर मोटापे का शिकार हो सकते हैं. इसीलिए इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि गर्भवती महिलाएं अत्यधिक खानपान से दूर रहें, कसरत करती रहें और उन्हें डायबिटीज न हो.
मां से जुड़ाव
बच्चे मां का स्पर्श, उसकी खुशबू को पहचानते हैं. अक्सर कहा जाता हैं कि मां बच्चे की रुलाई पिता से बेहतर पहचानती है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं, मां और बाप दोनों अपने बच्चे की रोने की आवाज यकीन के साथ और समान रूप से पहचान सकते हैं.
तस्वीर: Fotolia/Marcito
सुनहरे सपने
हर बच्चे की नींद का पैटर्न अलग होता है, लेकिन कुल मिला कर नवजात शिशुओं को करीब 16 घंटे की नींद की जरूरत होती है. जैसे जैसे उम्र बढ़ती है यह कम होती जाती है.
तस्वीर: Gabees/Fotolia
मां का दूध
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार जन्म के बाद छह महीने तक तो बच्चे को केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए. थाईलैंड में सिर्फ पांच फीसदी महिलाएं बच्चों को अपना दूध पिलाती हैं. भारत अभी भी इससे बचा है. यूनिसेफ ने कहा कि इस मामले में दुनिया को भारत से सीख लेनी चाहिए.
तस्वीर: AFP/Getty Images
हाई टेक बच्चे
इन दिनों बहुत कम उम्र के बच्चों के लिए भी कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर ऐप उपलब्ध हैं, जो बच्चों के विकास में मददगार हैं. पहले दो सालों में दिमाग का आकार तीन गुना बढ़ जाता है, जो कि चीजों को छूने, फेंकने, पकड़ने, काटने, सूंघने, देखने और सुनने जैसी गतिविधियों से मुमकिन होता है.
तस्वीर: Fotolia/bella
मां का तनाव
गर्भावस्था के समय कई बातों का सीधा असर पैदा होने वाले बच्चे और उसके आगे के जीवन पर पड़ता है. यदि गर्भवती महिला तनाव में है तो बच्चे तक पोषक तत्व नहीं पहुंचते. इसी तरह जन्म के बाद भी मां का अपनी सेहत पर ध्यान देना जरूरी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
दवाओं से दूर
छोटे बच्चों को अक्सर दवाओं से दूर रखने की कोशिश की जाती है. खास तौर से एंटीबायोटिक का इस्तेमाल बच्चों के लिए हानिकारक होता है. इनसे शरीर के फायदेमंद जीवाणु मर जाते हैं. मोटापा, दमा और पेट की बीमारियां बढ़ती हैं.
तस्वीर: Fotowerk - Fotolia.com
स्वस्थ जीवन
बच्चों के लिए दुनिया बेहतर बन रही है. पिछले एक दशक में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है.
तस्वीर: Fotolia/st-fotograf
8 तस्वीरें1 | 8
बांग्लादेश में तकरीबन 70 फीसदी बच्चे आज भी घरों पर ही जन्म लेते हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक बांग्लादेश में हर साल 5,000 मातृ मृत्यु और 77 हजार नवजातों की मौत के मामले सामने आते हैं. कोयेल डिवाइस को फिलहाल उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण किया जा रहा है. हालांकि दूरदराज के कई इलाकों में अब स्मार्ट घड़ियों, जूतों और चश्मों को प्रयोग में लाया जाने लगा है. यहां तक कि मरीज भी कोलेस्ट्रॉल और इनसुलिन की जांच के भी नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हॉक ने बताया कि कोयल की कीमत 12-15 डॉलर तक रखी गई है. उन्होंने कहा कि हम इस टूल को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये इस्तेमाल में लाना चाहते हैं.