1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक जैसे पहचान पत्र बनाने का रास्ता साफ

२४ सितम्बर २०१०

भारत में राष्ट्रीय पहचान पत्र बनने का रास्ता साफ हो गया है. कैबिनेट ने नेशनल आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल 2010 पास कर दिया है. इसके जरिए पहचान पत्र बनाने के काम जुटे प्राधिकरण को संवैधानिक दर्जा मिल जाएगा.

तस्वीर: dpa

इस बिल में प्रस्ताव दिया गया है कि एक संवैधानिक संस्था बनाई जाए जिसे नेशनल आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया कहा जाएगा. बिल में अथॉरिटी का कामकाज चलाने के लिए उसे अधिकार दिए गए हैं. इन्हीं अधिकारों के जरिए यह संस्था तय करेगी कि लोगों को पहचान संख्या किस तरह दी जाएगी. इस पहचान संख्या को आधार संख्या नाम दिया गया है. अथॉरिटी का चेयरमैन नंदन निलेकणि को बनाया गया है जो इससे पहले सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस से जुड़े रहे हैं.

अब इस बिल को संसद की मंजूरी के लिए सदन में पेश किया जाएगा. पूरे देश में एक जैसे पहचान पत्र जारी करने की इस योजना पर तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने हैं. इसके जरिए सरकार अगले साल मार्च तक कुछ लोगों को आधार संख्या दे देने के काम में जुटी है. यह काम इसी अथॉरिटी के जरिए किया जा रहा है. पांच साल लंबी यह योजना मार्च 2014 तक चलेगी और तब तक देश के हर नागरिक को आधार संख्या दे दी जाएगी.

एक जैसे पहचान पत्र और पहचान संख्या देने का मकसद देश के सभी लोगों को विकास की प्रक्रिया में शामिल करना है. आधार संख्या के जरिए सरकार उन लोगों की पहचान को आसान बनाना चाहती है जो विकास की रफ्तार में पीछे छूट जाते हैं. इसके अलावा प्रशासन को बेहतर बनाने और लोगों तक आसानी से सारी सुविधाएं पहुंचाने में भी यह पहचान पत्र काम आएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें