1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक तिहाई से अधिक अमेरिकियों के पास है स्मार्ट फोन

१२ जुलाई २०११

इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से स्मार्ट फोन की लोकप्रियता भी बढ़ रही है. अमेरिका में 35 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्ट फोन है. लोग हर समय ईमेल और सोशल नेट्वर्किंग साइटों के जरिए इंटरनेट से जुड़े रहना चाहते हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिका के प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा कराए गए इस शोध में पाया गया है कि स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले एक चौथाई लोग अधिकतर इंटरनेट अपने फोन पर ही इस्तेमाल करते हैं. यह शोध इस साल के अप्रैल और मई के महीनों के बीच किया गया. स्मार्ट फोन यूजर्स में से 35 प्रतिशत गूगल एंड्रॉयड वाले फोन इस्तेमाल करते हैं, जबकि 24 प्रतिशत आईफोन और इतने ही ब्लैकबैरी इस्तेमाल करते हैं. शोध के अनुसार युवाओं और अफ्रीकी मूल के अमेरिकियों में एंड्रॉयड फोन अधिक लोकप्रिय हैं. दूसरी ओर अधिक आय और ज्यादा पढ़े लिखे लोग आईफोन या ब्लैकबैरी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. अमेरिका में स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोगों की उम्र 45 से कम है.

तस्वीर: picture alliance/Photoshot

फोन ले जाएगा छुट्टी पर

इंटरनेट ट्रैवल कंपनी ऑरबित्ज ने एक नया एप्लिकेशन निकाला है जिसकी मदद से लोग अपने आईपैड पर ही होटल ढूंढ भी सकेंगे और बुक भी कर पाएंगे. यह एप्लीकेशन आईपैड के जीपीएस सॉफ्टवेयर की मदद से आसपास के होटल दिखाएगी और उनकी तुलना भी करेगा. ऑरबित्ज के मुख्य कार्यकारी अफसर बारनी हारफोर्ड ने बताया कि इस एप्लीकेशन की मदद से यूजर्स बिना किसी मेहनत के होटल बुक कर सकेंगे.

एप्लीकेशन तैयार करने के लिए ऑरबित्ज ने एक सर्वे कराया जिसमें पाया गया कि 50 प्रतिशत लोग मानते हैं बुकिंग करने के लिए उनका स्मार्ट फोन सबसे ज्यादा काम आता है. छुट्टियों की तैयारी में स्मार्ट फोन बेहद उपयोगी साबित होता है क्योंकि होटल पहुंचने के बाद लोग अधिकतर अपने फोन पर ही पता करते हैं कि आस पास घूमने फिरने की कौन कौन सी जगह हैं. एक तिहाई स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले लोग छुट्टियों पर जाने से पहले अपने स्मार्ट फोन पर होटल और शहर के बारे में पता करते हैं. साथ ही जिन लोगों को उसी दिन की बुकिंग चाहिए होती है वे समय बचाने के लिए स्मार्ट फोन के जरिए ही बुकिंग करना पसंद करते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें