इंडोनेशिया की पुलिस को एक दुकान में बंद किए गए 193 बांग्लादेशी लोग मिले हैं. इंसानी तस्करों ने उन्हें वहां बंद रखा था जो मलेशिया में अच्छी नौकरी का झांसा देकर उन्हें लाए थे.
विज्ञापन
मामला इंडोनेशिया के शहर मेदान का है. उत्तरी सुमात्रा के इमिग्रेशन प्रमुख मोनांग सिहिते ने बताया कि दुकान में बंद बांग्लादेशी लोग टूरिस्ट के तौर पर इंडोनेशिया के बाली और योग्यकर्ता शहर में पहुंचे थे. लेकिन उनका इरादा मलेशिया जाना था.
उन्होंने बताया, "वे इंसानी तस्करी के पीड़ित हैं जिन्हें झांसा देकर यहां लाया गया है." सिहिते ने बताया कि इन लोगों का स्वास्थ्य ठीक है और अब उन्हें एक इमिग्रेसन डिटेंशन सेंटर में भेजा गया है. वहां से उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा.
इनमें 39 साल का महबूब भी शामिल है, जिसके हवाले से एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल 'ट्रिब्यून मेदान' ने लिखा है कि कुछ लोग तो तीन महीनों से वहां बंद थे. महबूब ने कहा, "हम सब को ठगा गया है. हमें मलेशिया ले जाने का वादा किया गया था. हम बांग्लादेश से बाली पहुंचे और बस में चार दिन सफर करने के बाद यहां पहुंचे हैं."
गद्दों में निकले इंसान
01:15
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने वहां से आने वाली अजीब सी आवाजें सुनने के बाद पुलिस को खबर दी.
सिहिते कहते हैं कि ये लोग रोहिंग्या मुसलमान नहीं हैं. हाल के दिनों में बहुत से रोहिंग्या लोग नौकाओं पर सवार होकर इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पहुंचे हैं, जिनमें से ज्यादातर मलेशिया जाना चाहते हैं. म्यांमार में हिंसा से बचने के लिए लाखों रोहिंग्या लोग बांग्लादेश और दूसरे देशों में गए हैं.
म्यांमार रोहिंग्या लोगों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासी मानता है और इसलिए उन्हें म्यांमार की नागरिकता नहीं दी गई है. इनमें सबसे ज्यादा लगभग सात लाख लोगों ने बांग्लादेश में शरण ली है.
एके/आईबी (रॉयटर्स)
सूटकेस में सामान नहीं, इंसान हैं..
अफ्रीका के उत्तरी तट पर स्थित स्पेन के सेयूता इलाके में लोगों को अकसर सूटकेस में भरकर गैरकानूनी तरीके से यूरोप में दाखिल कराने के मामले सामने आते हैं. वैसे दुनिया में और भी कई जगह ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
यह तस्वीर दिसंबर 2016 की है जब सेयूता में अफ्रीकी देश गबोन के एक 19 वर्षीय युवक को सूटकेस में भरकर ले जाने की कोशिश की गई. एक महिला इस सूटकेस को ट्रॉली पर रख कर मोरक्को से स्पेन में दाखिल हो रही थी.
इसके बाद स्पेन की अदालत ने बच्चे के पिता को हिरासत में लेने का आदेश दिया, जिस पर बच्चे को सूटकेस में छिपा तस्करी के जरिए बच्चे को यूरोप ले जाने के आरोप हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/EFE/GUARDIA CIVIL
सेयूता ही क्यों
स्पेन का सेयूता भौगोलिक तौर पर अफ्रीका में पड़ता है. मोरक्को से लगने वाले इस इलाके से होकर बहुत से लोग गैरकानूनी तौर पर यूरोप में घुसने की कोशिश करते हैं.
तस्वीर: Fotolia/yamix
हताशा
प्रवासी संकट शुरू होने के बाद लोगों को सूटकेस में भर कर ले जाने के कई मामले सामने आए हैं. लोग अकसर हताशा में किसी भी तरह से यूरोप पहुंचने के लिए ऐसे कदम उठाते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Parks
सूटकेस में बॉयफ्रेंड
यह मामला 2011 का है और बहुत दिलचस्प है. एक महिला मैक्सिको के शहर चेतुमल की जेल में अपने बॉयफ्रेंड से मिलने गई और फिर उसे सूटकेस में छिपा कर वहां से निकालने की कोशिश करने लगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Sspqr
नाकाम रही कोशिश
अलग अलग तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह महिला सूटकेस को लेकर कितने सामान्य तरीके से निकल रही है. लेकिन अधिकारियों ने उसके इरादों को कामयाब नहीं होने दिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Sspqr
इंसानी तस्करी
यह तस्वीर फरवरी 2003 की है. चीनी अधिकारियों ने इस तस्वीर को जारी करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि चीन से कैसे भारतीय और पाकिस्तान लोगों को तस्करी के जरिए हांगकांग ले जाता जाता है.