1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर दुनिया पर

३० मई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दिनभर में दुनिया भर की बड़ी खबरों पर.

Irak Militäroperation gegen IS Falludscha
तस्वीर: Reuters/A. Al-Marjani

1. फालूजा में ईराकी सेना का आईएस पर तीखा हमला

तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Lopez

सोमवार को भी ईराकी सेना ने फालूजा के दक्षिणी छोर पर अमरीकी हवाई मदद से तेज हमले जारी रखे हुए हैं. उसने यहां एक पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया है. इस्लामिक स्टेट के मजबूत प्रभाव वाले इस शहर पर कब्जा करने के लिए ईराकी सेना ने पिछले हफ्ते से अभियान छेड़ा हुआ है.

2. इराक के नए मोर्चे में दिखीं अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की टुकड़ियां

तस्वीर: Getty Images/AFP/KNS

आईएस की मजबूत पकड़ वाले मोसुल शहर के पूर्वी हिस्से के गांवों में ​नियंत्रण पाने के लिए रविवार को कुर्दिश पेशमर्गा सेनाओं की ओर अभियान छेड़ा गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि इस मोर्चे पर अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की इराकी टुकड़ी भी दिखाई दी है. हालांकि एजेंसी का कहना है कि अभी इस बात की ​पुष्टि होना बाकी है. इससे पहले गठबंधन सेनाएं ज़मीनी हमलों के बजाय आईएस पर सिर्फ हवाई हमला ही कर रही थीं.

3. जापान ने किया सेना को आगाह, मिसाइल दाग सकता है उत्तर कोरिया

तस्वीर: Naimat Rawan

सोमवार को जापान ने उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसा​इल दागे जाने की आशंका को लेकर अपनी सेना को आगाह किया है. दक्षिणी कोरिया और जापान दोनों के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि उत्तर कोरिया मिसाइल दागने की तैयारी कर रहा है.

4. काबुल में तबाह जगहों का पुनर्निर्माण शुरू

तस्वीर: picture-alliance/dpa/N. Sangnak

अ​फगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तबाह हो गए ऐतिहासिक दारूल अमन पैलेस के पुनर्निमाण के लिए एक परियोजना की ​शुरूआत की है. इस परियोजना का मकसद युद्धग्रस्त रहे देश के लिए एक नए भविष्य के संकेत देना है.

5. म्यांमार में साढ़े तीन करोड़ डॉलर की ड्रग्स जब्त

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि म्यांमार ने मोटे तौर पर 2.1 करोड़ 'मेथ' यानि मेथएंफिटेमिन नाम की नशीली गोलियां जब्त की हैं जिनकी बाजार में कीमत तकरीबन साढ़े पैतीस करोड़ डॉलर है. सरकारी मीडिया का कहना है कि यह चीन से लगी सीमा के पास जब्त की गई है और देश के अब तक के इतिहास में पकड़ में आई तस्करी की दूसरी सबसे बड़ी घटना है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें