1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर दुनिया पर

३१ मई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दिनभर में दुनिया भर की बड़ी खबरों पर.

Irak Belagerung von Falludscha
तस्वीर: Reuters/A. Al-Marjani

1. फालुजा में आईएस के जवाबी हमले से ठहरी इराकी सेना

इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने फालुजा में इराकी सेना पर जवाबी हमला करते हुए उसे शहर के दक्षिणी सिरे पर रोक दिया है. सेना पिछले हफ्ते से आक्रामक अभियान छेड़े हुए थी. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि चरमपंथी शहर में फंसे नागरिकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. सीरिया में रूसी हवाई हमलों में 23 की मौत

तस्वीर: picture-alliance/dpa/Russian Defence Ministry's Press and Information Department/TASSpicture-alliance/dpa/Russian Defence Ministry's Press and Information Department/TASS

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि चरमपंथियों के कब्जे वाले सीरिया के शहर इडलिब में रात किए गए रूसी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या कम से कम 23 पहुंच गई है. यह बमबारी फरवरी में हुए युद्धविराम के समझौते के बाद सबसे बड़ा हमला है.

3. समुद्री मसलों को लेकर चीन बनाएगा अमेरिका पर दबाव

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

सरकारी अखबार के मुताबिक दोनों देशों के बीच अगले हफ्ते होने वाली बातचीत के दौरान चीन अमेरिका पर समुद्री मसलों को लेकर दबाव बनाएगा. चीन विवादित दक्षिण चीनी समुद्र में अमेरिका की उपस्थि​ति को लेकेर काफी चिंतित है.

4. उत्तर कोरिया का मिसाइल लॉन्च हुआ असफल

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को उत्तर कोरिया ने अपने उत्तरी तट से एक बेलेस्टिक मिसाइल दागने की कोशिश की है लेकिन उसका यह प्रयास असफल रह गया. पिछले समय में उत्तर कोरिया के परमाणु अभियानों, मिसाइल परीक्षणों और उपग्रह प्रक्षेपणों के चलते उत्तरपर्वी एशिया में तनाव के हालात बने हुए हैं.

5. नेतनयाहू का अरब शांति योजना की ओर रुख

तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Scheiner

बेंजामिन नेतनयाहू ने फलस्तीन के मसले पर नए गठबंधन की सरकार की उदार छवि दिखाने के मकसद से एक 14 साल पुरानी अरब शांति योजना की ओर रुख किया है. यह गठबंधन आम तौर पर ​फलस्तीन की आजादी के मसले पर कड़ा रुख रखने के लिए जाना जाता रहा है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें