1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर वर्ल्ड कप टीमों पर

२८ जनवरी २०११

भारतीय उप महाद्वीप में 19 फरवरी से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो रहा है इसमें दुनिया की 14 टीमें हिस्सा लेंगी. एक नजर इन तमाम टीमों पर. देंखें किस देश ने अपने कौन से खिलाड़ी वर्ल्ड कप की जंग के लिए उतारने का फैसला किया है.

तस्वीर: Webdunia

भारत

टीमः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, रवीचंद्रन अश्विन, जहीर खान, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल.

कोचः गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीकी)

तस्वीर: Picture-alliance/Dinodia Photo Library

ऑस्ट्रेलिया

टीमः रिकी पोंटिंग (कप्तान), शेन वाटसन, ब्रैड हेनिन, माइकल क्लार्क, माइकल हसी, डेविड हसी, कैमरन व्हाइट, टिम पेन, स्टीवन स्मिथ, जॉन हेस्टिंग्स, मिचेल जॉनसन, नैथेन हॉरित्स, ब्रेट ली, शॉन टेट, डग बोलिंगर.

कोचः टिम नीलसन

बांग्लादेश

टीमः शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, जुनैद सिद्दीकी, शहरयार नफीस, रकीबुल हसन, मोहम्मद अशरफुल, मुशफिकुर रहीम, नईम इस्लाम, मोहम्मद महमूदुल्लाह, अब्दुर रज्जाक, रुबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम, नजमुल हुसैन, सोहरावर्दी शुवो.

कोचः जैमी सिडन (ऑस्ट्रेलियाई)

तस्वीर: AP

कनाडा

टीमः आशीष बागाई (कप्तान), रिजवान चीमा, हरवीर बैदवान, नीतीश कुमार, हीरल पटेल, टायसन गॉर्डन, हेनरी ओसिंद, जॉन डेविसन, रुविंदु गुणाशेखरा, पार्थ देसाई, कार्ल वाथाम, खुर्रम चौहान, जिम्मी हंसरा, जुबीन सुरकारी, बालाजी राव.

कोचः पुबुदु दसानायके

इंग्लैंड

टीमः एंड्र्यू स्ट्रॉस (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट बोर्ड, पॉल कोलिंगवुड, इयोन मॉर्गन, केविन पीटरसन, मैट प्रायर, अजमल शहजाद, ग्रैम स्वान, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्रोट, ल्यूक राइट, माइकल यार्डी.

कोचः एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे)

आयरलैंड

टीमः विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), एंड्रे बोथा, एलेक्स क्यूसेक, नियाल ओब्रीन, केविन ओब्रीन, जॉर्ज डॉकरेल, ट्रेंट जॉनसन, निगेल जोन्स, जॉन मूनी, बॉइड रैंकीन, पॉल स्टिरलींग, अल्बर्ट फान डेर मैर्वे, गैरी विल्सन, एंड्रयू व्हाइट, एट जॉइस

कोचः फिल सीमन्स (वेस्ट इंडीज)

पाकिस्तान

टीमः शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, यूनुस खान, असद शफीक, उमर अकमल, अब्दुल रज्जाक, अब्दुर रहमान, सईद अजमल, शोएब अख्तर, उमर गुल, वहाब रिजाय, सुहैल तनवीर, अहमद शहजाद.

कोचः वकार यूनुस

नोटः कप्तान अभी तय नहीं है.

तस्वीर: APImages

केन्या

टीमः जिम्मी कामांडे (कप्तान), सेरेन वाटर्स, एलेक्स ओबांडा, डेविड ओबुया, कोलिंस ओबुया, स्टीव टिकोलो, तन्यम मिश्रा, राकेप पटेल, मोरिस ओउमा, थॉमस ओडोयो, नेहेमिया ओधियांबो, एजिला ओटिएनो, पीटर ओनगोंडो, शेम गोचे, जेम्स गोचे.

कोचः एल्डीन बैपटिस्ट (वेस्ट इंडीज)

नीदरलैंड्स

टीमः पीटर बोरेन (कप्तान), वेस्ले बारेसी, मुदस्सर बुखारी, एट्से बुरमान, टॉम कूपर, टॉम डे ग्रूथ, एलेक्सी केवेजी, ब्रेडले क्रूगर, बैर्नाड लूट्स, अदील राजा, पीटर सीलार, एरिक स्वारचिंस्की, रियान टेन डिओशाते, बैर्न्ड वेस्तिक, बास ज्यूडेरेंट.

कोचः पीटर ड्रिनेन (ऑस्ट्रेलियाई)

दक्षिण अफ्रीका

टीमः ग्रेम स्मिथ (कप्तान), हाशिम अमला, जोहन बोथा, एबी डिविलियर्स, जेपी ड्युमिनी, फाफ दु प्लेसिस, कोलिन इंग्राम, जैक कालिस, मॉर्ने मॉर्केल, वायने पारनेल, रॉबिन पीटरसन, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, लोनाबो त्सोतसोबो, मोर्ने फान वीक.

कोचः कोरी फान जील

तस्वीर: APImages

न्यूजीलैंड

टीमः डेनियल विटोरी (कप्तान), हाशिम बेनेट, जेम्स फ्रैंकलिन, मार्टिन गुप्तिल, जेमी हाऊ, ब्रैंडन मैकुलम, नैथन मैकुलम, कील मिल्स, जैकब ओरम, जेसी राइडर, टिम सूदी, स्कॉट स्टाइरिस, रॉस टेलर, केन विलियम्सन, ल्यूक वुडकॉक.

कोचः जॉन राइट

श्रीलंका

टीमः कुमार संगकारा (कप्तान), महेला जयवर्धने, उपुल तरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, थिलन समरवीरा, चमारा सिल्वा, चमारा कपुगडेरा, अंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, लसिच मलिंगा, दिलहारा फर्नेंडो, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस, रंगाना हेराथ.

कोचः ट्रेवर बेलीस (ऑस्ट्रेलिया)

तस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज

टीमः डैरेन सैमी (कप्तान), आंड्रियान बाराथ, कार्लटन बाग जूनियर, सुलेमान बेन, डारेन ब्रावो, ड्वान ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपॉल, क्रिस गेल, निकिता मिलर, किरन पोलार्ड, रवि रामपॉल, केमार रॉच, आंद्रे रसल, रामनरेश सरवन, डेवॉन स्मिथ.

कोचः ओटिस गिब्सन

जिम्बाब्वे

टीमः एल्टन चिंगूबुरा (कप्तान), रेगिस चेकबवा, चार्ल्स केवेंट्री, ग्रैम क्रेमर, क्रेग एरविन, टीनो मावायो, ग्रैग्री लैंब, शिंगीराय मासाकाद्जा, क्रिस म्पोफू, रे प्राइस, एडवार्ड रेनफोर्ड, टाटेंडा टाइबू, ब्रैंडन टेलर, प्रोस्पर उत्सेया, सीन विलियम.

और अब एक नजर उन टीमों पर जिन्होंने अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते हैं.

1975: वेस्ट इंडीज

1979: वेस्ट इंडीज

1983: भारत

1987: ऑस्ट्रेलिया

1992: पाकिस्तान

1996: श्रीलंका

1999: ऑस्ट्रेलिया

2003: ऑस्ट्रेलिया

2007: ऑस्ट्रेलिया

तस्वीर: AP

रिपोर्टः एएफपी/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें