1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक 'बड़ी जिंदगी' को याद करता ट्विटर

१८ जुलाई २०१२

बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. उनके साथ काम कर रहे अभिनेता और उनके मुरीद ट्विटर के जरिए भी शोक जता रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

तस्वीर: AP

राजेश खन्ना की मौत की खबर सुनने के कुछ ही मिनटों बाद उनकी तस्वीरें, फैंस की श्रद्धांजलि और गमगीन भावनाएं ट्विटर को भरने लगी. ट्विटर के हर दिन के ट्रेंड्स में सबसे ऊपर राजेश खन्ना का नाम है. अलग अलग लोग उन्हें उनकी फिल्मों में खास भूमिकाओं के लिए याद कर रहे हैं. कहते हैं कि राजेश अब भी बाबू मोशाय और कटी पतंग जैसे शब्दों के जरिए फैंस तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं.

हिंदी फिल्मों के दिग्गजों से लेकर नए दौर के कलाकारों तक, सब बाबू मोशाय और काका के नाम से जाने जाने वाले राजेश खन्ना को याद कर रहे हैं. अनुपम खेर ने राजेश खन्ना के भव्य व्यक्तित्व को याद करते हुए ट्वीट किया है, "वह एक शंहशाह थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा को ग्लैमर, स्टाइल और अस्तित्व दिया." एक ट्वीट पर नहीं रुकने वाले खेर कहते हैं कि राजेश खन्ना के गीतों ने आम जिंदगी की परेशानियां भुला दीं. "उन्होंने रोमांस में हमें क्रैश कोर्स दिया. उनकी आंखों में एक चमक थी जिससे लोग अपने आप को अच्छा महसूस करते थे."

शबाना आजमी लिखती हैं, "मैंने अपनी आंखों से देखा है किस तरह बूढ़ी महिलाएं उनसे गले मिलती थीं और उनकी आंखों में आंसू होते थे. जवान लड़कियां उनके आगे बेहोश हो जातीं, पागलपन और दीवानगी होती थी." मशहूर निर्देशक शेखर कपूर लिखते हैं, कि राजेश खन्ना जैसा कोई नहीं था जिसने इतने कम समय में इतना कुछ कर लिया, "अगर आप वहां नहीं थे, अगर आपने नहीं देखा, तो फिर आप कभी भी वह चीज नहीं देखेंगे जिसने देश को तूफान की तरह अपनी आगोश में ले लिया, जैसे राजेश खन्ना ने किया था."

नई तरह की सोच के लिए जाने जाने वाले निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा है, "सुपरस्टार का चरम माना जाने वाला हमारे बीच में और नहीं. तुम्हारे जैसा कोई नहीं था और कोई होगा भी नहीं, काकाजी. हम तुम्हें मिस करेंगे." चोखेर बाली और परिणीता जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं राइमा सेन कहती हैं, "आपके फैंस हमेशा आपके रहेंगे." भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया है.

ट्विटर में बॉलीवुड के अलावा भी राजेश खन्ना के करोड़ों फैंस अपने संदेशों को पूरी दुनिया के साथ बांटने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ कहते हैं कि किशोर कुमार, आरडी बर्मन और अब आखिरकार राजेश खन्ना शायद जन्नत में मिलेंगे और वहां अपने कला का चमत्कार दिखाएंगे. उनकी मौत के साथ आनंद में राजेश खन्ना के डायलोग की ट्विटर में बाढ़ आ गई है. फिल्म आनंद में कैंसर से मरते हुए युवक की भूमिका निभाने वाले राजेश ने अपने डॉक्टर की अमिताभ बच्चन से कहा, "बाबू मोशाय, जिंदगीं बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं."

रिपोर्टः मानसी गोपालकृष्णन

संपादनः अनवर जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें