1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक बार फिर सचिन 'रिकॉर्ड' तेंदुलकर

२ अगस्त २०१०

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में एक और मील का पत्थर पार करने जा रहे हैं. मंगलवार को जब वह पी सारा ओवल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरेंगे, तो दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

एक और मील का पत्थरतस्वीर: UNI

तेंदुलकर का यह 169वां टेस्ट मैच होगा और इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को पीछे छोड़ देंगे. 37 साल के सचिन ने 16 साल की उम्र में खेलना शुरू किया. 1989 में उन्होंने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू किया. वह वनडे मैचों में भी ऐसा ही रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. वह 442 वनडे मैच खेल चुके हैं और सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या से 2 मैच पीछे हैं.

168 टेस्ट मैच खेल चुके सचिन ने 56.08 की औसत से 13,742 रन बनाए हैं. उन्होंने 48 सेंचुरी और 55 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. 442 वनडे मैचों में वह 46 शतकों के साथ 17,598 रन बना चुके हैं. सचिन का टी20 क्रिकेट का करियर सबसे छोटा है. उन्होंने सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. इसके बाद उन्होंने टी20 न खेलने का फैसला किया. हालांकि वह आईपीएल में टी20 खेलते हैं.

रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 44 विकेट भी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “जब मैं अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में 15 पर आउट हो गया तो मुझे यकीन नहीं था कि मैं दोबारा टेस्ट मैच खेल पाऊंगा या नहीं. तब मुझे लगा कि मैं यहां के लिए नहीं बना. भाग्य से अगले टेस्ट में मैंने कुछ रन बना लिए और काफी आत्मविश्वास महसूस किया. अब पीछे देखता हूं तो यह बहुत सिखाने वाला अनुभव रहा.”

उम्र का सचिन की रनों की भूख पर कोई असर नहीं हुआ है. उन्होंने इसी साल 5 टेस्ट सेंचुरी लगाई हैं. इनमें पिछले हफ्ते बनाया एक दोहरा शतक भी शामिल है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें