1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक हार से घायल नहीं बायर्न

५ अक्टूबर २०१२

चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख की 1-3 से शर्मनाक पराजय से पहले ही तनाव के संकेत थे. बेलारूस की कमजोर टीम से सीजन की पहली हार के बाद बुंडेसलीगा की चोटी की टीम का तनाव सबके सामने आ गया.

तस्वीर: Getty Images

घरेलू लीग में बायर्न ने बेहतरीन शुरुआत की है और अब तक हुए छह राउंड में सभी मैच जीते हैं. लेकिन इसके बावजूद खेल निदेशक मथियास जामर को टीम में खामियां नजर आईं. इस पर टीम के कोच युप्प हाइंकेस नाराज हो गए. बेलारूस की बाटे टीम से अप्रत्याशित हार टीम के अंदर मतभेदों का इजहार था, हालांकि दोनों ने खुद उसे बाहर नहीं आने दिया और वापसी के बाद एकता दिखाई.

मिंस्क में बाटे बोरिसोव से 1-3 की हार ने बायर्न की लगातार 9 जीतों का सिलसिला तोड़ दिया. इससे पहले उसकी अंतिम हार मई महीने में चैंपियंस कप के फाइनल में म्यूनिख में हुई थी जब वह अतिरिक्त समय में हार गया था. उसके बाद से वह अपना कोई मैच नहीं हारा है.

तस्वीर: picture alliance/augenklick/GES

इसके बावजूद हाल ही में खेल निदेशक बने मथियास जामर ने वैर्डर ब्रेमेन के खिलाफ 2-0 की जीत में बायर्न के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की आलोचना की. उसके बाद क्लब के प्रमुख कार्ल हाइन्स रुमिनिगे ने जामर और हाइंकेस के साथ बैठ कर मतभेदों को दूर करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि हम हार से विचलित न हों.

हाइंकेस ने बाद में कहा, "विचारों में हमेशा अंतर हो सकते हैं जैसा पिछले कुछ दिनों में था, लेकिन वह हमारे अच्छे सहयोग में कुछ नहीं बदलता." मिंस्क में हुए मैच से पहले हाइंकेस ने जामर की आलोचना पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि वे उससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आलोचना टीम के अंदर की जानी चाहिए बाहर नहीं.

बायर्न फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष ऊली होएनेस ने दोनों का बचाव किया और कहा कि उनके मतभेदों को मीडिया ने बढ़ा चढ़ाकर पेश किया है. अब लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि बायर्न अगले शनिवार को घरेलू मैदान पर होफेनहाइम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करता है.

होफेनहाइम की टीम बेहतर हुई है और छह राउंड के बाद वह दो जीतों और एक ड्रॉ के साथ नौवें स्थान पर है. बोरीसोव से हार के बाद हाइंकेस ने कहा था, "शनिवार को होफेनहाइम के खिलाफ हमें तुरंत प्रतिक्रिया दिखानी होगी और बुंडेसलीगा के प्रतिद्वंद्वियों को दिखाना होगा कि बायर्न एक मैच हारा है, इससे घायल नहीं हुआ है."

एमजे/एनआर (एपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें