1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की जीत के दावे

७ मार्च २०२२

भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान पूरा हो गया. एग्जिट पोल के नतीजे पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी मगर सीटें घटने का संकेत दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी के आसार
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी के आसारतस्वीर: Samiratmaj Mishra/DW

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर की विधानसभा के लिए चुनाव में सोमवार को आखिरी सातवें दौर का मतदान हुआ. एग्जिट पोल के नतीजों से जो तस्वीर उभर रही है, उसके मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी, तो उत्तराखंड में पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. गोवा में भी बीजेपी को ही सर्वाधिक सीटें मिलने का इशारा एग्जिट पोल के नतीजे कर रहे हैं. उत्तराखंड और गोवा में कांग्रेस पार्टी के दूसरे नंबर पर और सीटों के मामले में बीजेपी से थोड़ा सा ही पीछे रहने का संकेत एग्जिट पोल से मिल रहे हैं.

इन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को आएंगे, जब वोटों की गिनती होगी. इस बीच तमाम न्यूज चैनल और मीडिया संस्थान लोगों से मिली जानकारी और विशेषज्ञों की राय के आधार पर चुनाव के नतीजों का अनुमान जता रहे हैं. इससे पहले कई बार चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग रहे हैं. हालांकि, कई बार ये सही भी साबित हुए हैं.

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता के संकेततस्वीर: Raminder Pal Singh/NurPhoto/imago images

उत्तर प्रदेश को लेकर क्या है अनुमान?

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों के लिए हुए मतदान में बीजेपी को ईटीजी रिसर्च ने 230 से 245 और समाजवादी पार्टी को 150-165 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. टीवी 9 पोल्सराट ने बीजेपी के लिए यह संख्या 211-225 और समाजवादी पार्टी के लिए 146-160 रहने की बात कही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 2-6 सीटें, जबकि बहुजन समाज पार्टी को 5-24 सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं. यहां बहुमत के लिए 204 सीटों की जरूरत है और एग्जिट पोल के नतीजे सत्ता में बीजेपी की वापसी का संकेत दे रहे हैं. 2017 के चुनाव  में यहां बीजेपी ने 312 सीटें हासिल की थी.

पंजाब में होगा 'आप' का उभार?

पंजाब के चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता के संकेत हैं. पंजाब की कुल 117 सीटो में से 76-90 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलने का अनुमान इंडिया टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल में लगाया गया है. पिछली बार यहां आम आदमी पार्टी को 20 सीटें मिली थी. सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस को यहां 25 सीटें मिल सकती हैं, जो पिछली बार से लगभग 50 कम हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या आप को पंजाब में आरएसएस से मदद मिली

शिरोमणि अकाली दल को 7-11 और बीजेपी को यहां 1-4 सीटें मिलने के आसार हैं. यहां बहुमत के लिए 59 सीटों की जरूरत है. एग्जिट पोल करने वाली ज्यादातर एजेंसियों ने आम आदमी के सत्ता में आने या फिर सबसे बड़ी पार्टी बनने की बात कही है. अगर ऐसा होता है, तो यह दूसरा राज्य होगा, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

पंजाब में मतदान तस्वीर: Prabhjot Gill/AP Photo/picture alliance

उत्तराखंड में कैसे हो सकते हैं नतीजे?

उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रहने की बात एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी को 36-46 और कांग्रेस को 20-25 सीटें मिलने की बात कही है, जबकि न्यूज एक्स पोल्सराट ने 30-33 और 33-35 सीटों पर जीत का अनुमान जताया है. इंडिया टुडे-एक्सिस ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए 0-3, तो न्यूजएक्स पोल्सराट ने बीएसपी के लिए उत्तराखंड में 1-4 सीटों का अनुमान लगाया है.

गोवा में नजदीकी मुकाबले का अनुमान

गोवा के चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच नजदीकी मुकाबला होने की बात कही जा रही है. 40 सीटों वाली राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है. टाइम्स नाउ ने यहां कांग्रेस के लिए 16, तो बीजेपी के लिए 14 सीटों पर जीत की बात कही है. यहां चार सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जाने का भी अनुमान जताया गया है.

मणिपुर में सत्ता बीजेपी के पास ही रहने के संकेततस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

मणिपुर का क्या हाल है?

मणिपुर के चुनाव में बीजेपी को 32-38 सीटें, जबकि कांग्रेस को 12-17 सीटों का अनुमान जी न्यूज डिजाइनबॉक्स ने लगाया है. न्यूज 18 पी मार्क के मुताबिक बीजेपी को 27-31 और कांग्रेस को 11-17 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी पिछली बार सत्ता में थी. मणिपुर में कुल 60 सीटें हैं और बहुमत के लिए 31 सीटों की जरूरत है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें