1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एडाथी का पुलिस पर आरोप

१९ दिसम्बर २०१४

जर्मनी के पूर्व सांसद सेबाश्टियान एडाथी का कहना है कि पुलिस के पूर्व प्रमुख ने उन्हें तीसरी पार्टी द्वारा उनके खिलाफ जांच की सूचना भेजी थी. भारतीय मूल के एडाथी के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले की जांच हो रही है.

तस्वीर: Reuters/Hannibal Hanschke

जर्मन संसद से इस साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद एडाथी पहली बार सामने आए और उन्होंने संसदीय जांच समिति को जवाब दिए. यह मामला संवेदनशील है और कानूनी तौर पर जांच पूरी होने तक इसे गुप्त रखा जाना जरूरी था. अपनी गवाही देते हुए 45 साल के एडाथी ने कहा कि वह रूसी सप्लायर से कम उम्र के बच्चों के पोर्न मैटिरियल खरीदने के मामले में खुद को दोषी नहीं मानेंगे, "जो मैंने किया, वह नैतिक तौर पर गलत था, लेकिन कानूनी था."

जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछ लिया कि क्या वे पीडोफिल हैं, तो उन्होंने जवाब दिया "मैं पीडोफिल हूं या नहीं, इससे आपको कोई मतलब नहीं."

पुलिस प्रमुख पर आरोप

मामले के वक्त योर्ग सियर्के जर्मन संघीय पुलिस प्रमुख थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. सियर्के ने पहले ही इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने एसपीडी के सांसद मिषाएल हार्टमन के जरिए जांच की जानकारी एसपीडी सांसद एडाथी तक पहुंचाई. हालांकि विपक्ष ने इसे मुद्दा नहीं बनाया है लेकिन सियर्के का कहना है कि इस संवेदनशील मामले की जानकारी देकर चांसलर अंगेला मैर्केल के सत्ताधारी गठबंधन को अंधेरे में रखा गया.

संसदीय जांच आयोग में एडाथीतस्वीर: Reuters/F. Bensch

मैर्केल कैबिनेट के मंत्री और सीडीयू की सहयोगी रूढ़िवादी पार्टी सीएसयू के हंस-पेटर फ्रीडरिष इस मामले में फरवरी में इस्तीफा दे चुके हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने एसपीडी को इस मामले का खुलासा करके गोपनीयता के नियमों को तोड़ा. जर्मनी में मैर्केल की सीडीयू सबसे बड़ी पार्टी है और वह एसपीडी के साथ मिल कर सरकार चला रही है.

शपथ के बावजूद

संसदीय जांच इस बात को लेकर चल रही है कि क्या कहीं कुछ सरकारी अधिकारियों ने गोपनीयता की शपथ के बावजूद एडाथी को इस मामले की जानकारी तो नहीं दी. आलोचकों का कहना है कि अगर एडाथी को वक्त से पहले इसकी जानकारी मिल गई, तो उनके पास प्रमाण नष्ट करने का समय था.

एडाथी ने रिपोर्टरों से बातचीत में विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर और दूसरे वरिष्ठ एसपीडी नेताओं को क्लीनचिट दे दी और कहा कि उन्हें इस मामले की भले जानकारी हो लेकिन इस मामले में सिर्फ हार्टमन ने उन्हें सूचना दी. एडाथी ने कहा कि उन्हें पक्का यकीन है कि हार्टमन के पास जानकारी सियर्के की तरफ से आई होगी, लेकिन वे इसे साबित नहीं कर सकते हैं, "मुझे लगातार जानकारी दी जाती रही कि मामला किस मोड़ पर है."

मिषाएल हार्ट पर आरोपतस्वीर: picture-alliance/dpa

नेता एडाथी का अस्तित्व नहीं

एसपीडी के पूर्व सांसद ने कहा कि अब वे जर्मनी से बाहर रह रहे हैं लेकिन किस देश में - इसकी जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि वे चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले को अदालत के बाहर सेटेल करना चाहते हैं और इसके लिए जुर्माना भी देने को तैयार हैं, लेकिन वह खुद को दोषी नहीं मानेंगे, "आज बर्लिन में मेरी आखिरी उपस्थिति है. राजनीतिज्ञ एडाथी अब अस्तित्व में नहीं है."

सीएसयू का कहना है कि फ्रीडरिष जर्मनी के गृह मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और एसपीडी के शीर्ष नेतृत्व को संकेत दे रहे थे कि एडाथी को नई सरकार में कोई खास पद नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि उनका मामला जटिल है. यह केस उस वक्त सामने आया, जब चांसलर मैर्केल पिछले साल आम चुनाव के बाद नई सरकार बनाने के लिए गठबंधन की बातचीत कर रही थीं.

एजेए/एमजे (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें