1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एथेंस में कई दूतावासों में पार्सल बम

२ नवम्बर २०१०

मंगलवार को एथेंस में स्थित कई देशों के दूतावासों को पार्सल बम भेजे गए. स्विट्जरलैंड के दूतावास में तो बम फट भी गया. पुलिस को कम से कम दो और दूतावासों में संदिग्ध पैकेट मिले.

तस्वीर: AP

पुलिस को संदेह है कि यह काम ग्रीस के वामपंथी गुरिल्लाओं का है. 2008 में पुलिस की गोली से एक किशोर की मौत की वजह से भड़के दंगों के बाद से वहां छोटे बम धमाके होते रहे हैं.

मंगलवार को संसद के बाहर एक पार्सल बम बरामद हुआ जो चिली के दूतावास के पते पर भेजा गया था. चिली और बुल्गारिया के दूतावासों में भी ऐसे ही पैकेट बरामद हुए. एक पार्सल बम का पता कूरियर कंपनी के दफ्तर में ही चल गया. इस पार्सल पर जर्मन दूतावास का पता लिखा हुआ था. चिली के दूतावास के पते पर भेजे गए एक दूसरे संदिग्ध पैकेट में कोई विस्फोटक नहीं मिला.

कंट्रोल रिस्क्स वेस्टर्न यूरोप नामक संस्था के विश्लेषक डेविड लिया ने कहा, "मुख्य संदिग्ध या तो कोई अराजकतावादी हो सकता है या फिर उग्र वामपंथी. अगर ऐसा तो यह बात सामान्य बनकर गुम हो जाएगी. लेकिन अगर मामला कुछ और निकलता है तब यह गंभीर हो सकता है."

सोमवार को एथेंस की एक कूरियर कंपनी के दफ्तर में एक बम फट गया था. इस धमाके में एक व्यक्ति घायल हुआ. ग्रीस की पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था जिनके पास दो और ऐसे ही पार्सल बम मिले. ये पार्सल फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी और बेल्जियम के दूतावास को भेजे जाने थे. पुलिस ने एक अन्य बम का भी पता लगाया जो हॉलैंड के दूतावास को भेजा गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें