1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एनरिके को भारतीय खाने का इंतजार

१३ अक्टूबर २०१२

नई दिल्ली लैटिनो सनसनी एनरिके इग्लेजियास के प्रदर्शन के इंतजार में है तो मशहूर गायक को बेकरारी से भारत में अच्छे खाने का इंतजार है. वे अपने दूसरे दौरे पर अगले हफ्ते भारत जा रहे हैं.

तस्वीर: Interscope Records

37 वर्षीय एनरिके इग्लेजियास पिछली बार 2004 में भारत गए थे जब उन्होंने मुंबई और बंगलोर में कंसर्ट किये.अब वह पहली बार राजधानी में प्रदर्शन करेंगे और 19 अक्टूबर को हुडा ग्राउंड पर कंसर्ट होगा. इससे पहले वे 17 अक्टूबर को पुणे में और 21 अक्टूबर को बंगलोर में अपने संगीत से लोगों का मनोरंजन करेंगे.

माइक्रोमा द्वारा आयोजित कंसर्ट से पहले एनरिके इग्लेजियास ने कहा, "मुझे वर्षों से इस दौरे का इंतजार था. मैं काफी समय से भारत लौटने की कोशिश कर रहा हूं और सही मौके के इंतजार में था." हीरो, बेलामोस और रिदम डिवाइन जैसे हिट गानों के लैटिनो गायक ने कहा कि शो के अलावा उन्हें अपने फैंस से मिलने और अच्छे खाने का इंतजार है.

ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले गायक ने पिछले सालों में बहुत सारे हिट और चार्ट बस्टर गाने दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में होने वाले कंसर्ट में वे अपने पसंदीदा पुराने और नए गाने गाएंगे. "मैं भारत जाने के लिए बहुत उत्तेजित हूं. मेरे फैंस बहुत सारे सरप्राइज और कुछ बहुत अच्छे नए गानों की उम्मीद कर सकते हैं." उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, "बस आप आईए और खुद देखिए."

बालीवुड में काम में करने की इच्छातस्वीर: Getty Images

एनरिके ने आकोन, यूशर, पिटबुल और जेनिफर लोपेज जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान के साथ हर्टबीट ट्रैक के लिए गाना गाया है. भारत आने से पहले लैटिनो गायक ने कहा कि वे बॉलीवुड के लिए गाने के लिए तैयार हैं, "मैं बहुत से कलाकारों के साथ काम करने के लिए तैयार हूं. मैंने बहुत सारे बॉलीवुड गाने सुने हैं और बहुत से वीडियो देखे हैं और मैं निश्चित तौर पर उनका फैन हूं. यदि गाना अच्छा है तो मैं निश्चित रूप से तैयार हूं."

एनरिके के गाने कई फिल्मों और टीवी शो में इस्तेमाल किए गए हैं. उनमें बेलामोस, वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट, स्क्रब, हाउ आई मेट योर मदर और हाल में आई ग्ली शामिल है. उन्होंने 'वन्स अपऑन अ टाइम इन मेक्सिको' फिल्म में अभिनय भी किया. वे कहते हैं, "अभिनय ऐसी प्रतिभा है, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं और ऐसी प्रतिभा वालों से ईर्ष्या करता हूं." एनरिके को मौका मिले तो वे बॉलीवुड में भी कैमरे के सामने आने को तैयार हैं.

एमजे/ओएसजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें