एप्पल के नए आईफोन 6 प्लस के बाजार में आते ही इसके अचानक मुड़ने की शिकायतें पूरे हफ्ते सोशल मीडिया पर छाई रहीं. पैंट में पीछे की जेब में रखने पर, टाइट जीन्स में या फिर फोन पर बैठ जाने पर यह मुड़ जाता है. इस शिकायत पर पहले तो कंपनी खामोश रही, लेकिन बात बढ़ने पर बाद में सफाई दी. एप्पल के प्रवक्ता ने कहा, "आम तौर पर आईफोन का मुड़ जाना अपवाद जैसी स्थिति में ही होता है. हमारी छह दिन की बिक्री में केवल नौ ग्राहकों ने ही आईफोन 6 प्लस के बारे में ऐसी शिकायत की है."
मुड़ने की बात सामने आने के बाद से फोन की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. कंपनी का कहना है कि ज्यादा दबाव बर्दाश्त करने के लिए इस फोन में स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम जैसी धातुओं का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन उद्योग में इस्तेमाल होने वाला सबसे मजबूत शीशा आईफोन 6 प्लस में लगाया गया है. सोशल मीडिया पर आईफोन का मजाक उड़ाने में अन्य कंपनियां भी पीछे नहीं रहीं. नेस्ले ने अपनी चॉकलेट किट कैट का प्रचार करते हुए ट्वीट किया, "वी डोंट बेंड, वी ब्रेक." (हम मुड़ते नहीं, सीधा टूट जाते हैं)
इसी हफ्ते एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8 पर नए अपडेट भेजे थे जिसे उन्हें कुछ घंटे बाद ही कॉल में बाधा की शिकायतों के बाद रोकना पड़ा. एप्पल के मुताबिक उसने आईफोन 6 और 6 प्लस के एक करोड़ नए सेट अन्य देशों में भेजे हैं. आईफोन 6 और 6 प्लस के यूजर यह भी शिकायत कर रहे हैं कि आईओएस 8.0.1 अपडेट के बाद से फोन की फिंगरप्रिंटिग रीडिंग टच आईडी में भी दिक्कत आ रही है. टाइम मैगजीन के मुताबिक आईओएस 8 पर अपडेट के बाद से लोग सुस्त वाईफाई और कमजोर बैट्री की भी शिकायत कर रहे हैं.
इन शिकायतों के बाद कंपनी ने आईओएस दोबारा फोन पर इंस्टाल करने को कहा है. फिलहाल फोन में हेल्थ ऐप काम नहीं करेगा. कंपनी ने कहा है कि वे इसे अगले सॉफ्टवेयर अपडेट में सुधार कर भेजेंगे.
एसएफ/एजेए (रॉयटर्स)
आईपॉड, आईफोन और आईपैड बनाकर कम्युनिकेशन तकनीक का चेहरा बदल देने वाली अमेरिकी कंपनी ने मंगलवार रात तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए. जानिये इन मशीनों की खूबी.
तस्वीर: Getty Images/J. Sullivanइसकी स्क्रीन और ज्यादा बड़ी है. सैमसंग समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन काफी बड़े हैं. इन्हें एक हाथ से नहीं चलाया जा सकता, लेकिन बड़ी स्क्रीन की वजह से पढ़ने और वीडियो देखने में आसानी होती है. आईफोन 6 प्लस की स्क्रीन 14 सेंटीमीटर की है.
तस्वीर: Reuters/S. Lamईमेल, एसएमएस या रिमाइंडर को सीधे घड़ी पर देखा जा सकेगा. हालांकि उन्हें पूरा पढ़ने के लिए स्मार्टफोन पर ही जाना होगा. इससे दोनों मशीनों की बैटरी की बचत होगी.
तस्वीर: Reuters/S. Lamस्मार्ट वॉच के साथ एप्पल ने शरीर पर पहनी जाने वाली स्मार्ट डिवाइसेस के बाजार का समय सेट करने की कोशिश की है. एप्पल वॉच स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होगी. यह सेहत पर भी नजर रखेगी और नक्शा भी बताएगी. घड़ी के फीते और पूरे लुक को पूरी तरह बदला जा सकता है.
तस्वीर: Getty Images/J. Sullivanएप्पलवॉच के पीछे एलईडी लाइट और सेंसर लगे हैं जो यूजर को उसकी हृदय गति बताएंगे. इसमें सेहत से जुड़ा खास ऐप है जो रोजमर्रा की हर हलचल का लेखा जोखा रखेगा. घड़ी यह डाटा स्मार्टफोन को भेजेगी. इसके सहारे लोगों को अपनी शारीरिक गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी.
तस्वीर: Reuters/S. Lamकंपनी के प्रमुख टिम कुक ने आईफोन के दो नए वर्जन भी लॉन्च किए. जून 2007 में पहली बार आईफोन लॉन्च कर एप्पल ने तकनीक की दुनिया में तहलका मचा दिया था. तब से अब तक आईफोन के नए वर्जन सामने आ रहे हैं. ये पहले से पतले हैं. आईफोन 6 इसी कड़ी का हिस्सा है. इसकी स्क्रीन पहले से बड़ी, 12 सेंटीमीटर की है.
तस्वीर: Getty Images/J. Sullivanएप्पल वॉच 2015 की शुरुआत में बाजार में आएगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 350 डॉलर के आस पास होगी. हालांकि सैमसंग की ऐसी घड़ी सैमसंग गियर नाम से पहले ही बाजार में आ चुकी है.
तस्वीर: Reutersकंपनी का दावा है कि नए आईफोनों में A8 चिप लगी है जो इन्हें 25 फीसदी तेज बनाती हैं. अमेरिका में आईफोन 6 की कीमत कॉन्ट्रैक्ट पर 199 डॉलर से शुरू है और आईफोन 6 प्लस की 299 डॉलर से.
तस्वीर: picture-alliance/dpa Themendienstएप्पल की घड़ी और नए आईफोन नकद या कार्ड से भुगतान की पंरपरा को बदल सकते हैं. नई मशीनें एनएफसी (नियर फील्ड डिवाइस) तकनीक से लैस हैं. पैसा काटने वाली मशीन के सामने नए आईफोन या एप्पल वॉच को ऊपर नीचे हिलाने से भुगतान हो जाएगा. इससे ग्राहकों के कार्डों की जानकारी सुरक्षित रहेगी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photoकंपनी का दिमाग कहे जाने वाले स्टीव जॉब्स के निधन के बाद से एप्पल संघर्ष कर रही है. 2011 में स्टीव जॉब्स के निधन के बाद से अब तक कंपनी ने कोई भी बिल्कुल नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है. 2010 में आखिरी बार कंपनी ने आईपैड लॉन्च किया था.
तस्वीर: dapd