एप्पल ने स्वीकारा है कि उसने पुराने आईफोन्स की स्पीड को सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से जानबूझकर धीमा किया. चौतरफा आलोचना के बीच कंपनी ने आधिकारिक रूप से वैश्विक आईफोन समुदाय से माफी मांगी है.
विज्ञापन
एप्पल ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा, "हम जानते हैं कि आप लोगों में से कुछ को ऐसा महसूस हो रहा है कि एप्पल ने आपको निराश किया है. हम माफी मांगते हैं." एप्पल ने वारंटी से बाहर हो गए आईफोन की बैटरियों के बदलने की कीमत 50 डॉलर कम कर दी है और अब यह 79 डॉलर के बदले 29 डॉलर में मिलेगा. यह ऑफर जनवरी से शुरू होगा और अगले साल के अंत तक जारी रहेगा.
आईफोन के पुराने मॉडलों में सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद धीमा पड़ने की समस्या शुरू हुई है, जिनमें आईफोन 6, आईफोन 6एस, आईफोन एसई और आईफोन 7 शामिल हैं. क्यूपर्टिनो की आईफोन निर्माता ने कहा, "इस मामले को लेकर बहुत गलतफहमी पैदा हुई है, इसलिए हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं कि हमने कुछ बदलाव किए हैं." कंपनी ने कहा, "सबसे पहले, हमने ऐसा कभी नहीं किया है कि किसी एप्पल उत्पाद के जीवनकाल को जानबूझकर कम कर दें. या फिर जानबूझकर एप्पल उत्पादों का उपभोक्ता अनुभव घटा दें, ताकि ग्राहक एप्पल के नए उत्पाद खरीदें."
आईफोन: 10 साल, 10 बातें
9 जनवरी को आईफोन को बाजार में आए 10 साल हो गए हैं. इस मौके पर पेश हैं आईफोन से जुड़ी 10 बातें...
तस्वीर: Getty Images/Y. Tsuno
9 जनवरी 2007 को स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन पेश किया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Apple
सितंबर 2016 तक 103.40 करोड़ आईफोन बिक चुके थे.
तस्वीर: Reuters/K. Kyung-Hoon
औसतन एक व्यक्ति रोजाना 88 बार आईफोन की स्क्रीन देखता है.
तस्वीर: Getty Images/M. Tama
दुनियाभर में 2.6 अरब लोगों के पास स्मार्टफोन हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Wanted Visual
अब तक आईफोन के कुल 15 मॉडल्स बाजार में उतारे जा चुके हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Berg
ऐपल कंपनी का 60% से ज्यादा रेवेन्यू आईफोन से ही आता है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/D. Bockwoldt
आईफोन यूजर्स के पास 2.2 अरब ऐप्स का जखीरा है.
तस्वीर: Getty Images/C. Somodevilla
आईफोन 7 को बनाने में 225 अमेरिकी डॉलर का खर्च आता है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/L. W. Smith
2017 में लोग स्मार्ट फोन से ऑनलाइन शॉपिंग पर 102 अरब डॉलर खर्चेंगे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Eisele
इंटरनेट के कुल ट्रैफिक का आधा स्मार्ट फोन और टैबलेट्स् से ही आता है.
तस्वीर: Imago/Bernd Friedel
10 तस्वीरें1 | 10
आईओएस 10.2.1 में लगभग एक साल पहले, एप्पल ने एक सॉ़फ्टवेयर अपडेट किया था, जो आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6 एस, आईफोन 6 एस प्लस और आईफोन एसई को अप्रत्याशित शटडाउन से बचाने के लिए पीक वर्कलोड्स के दौरान पावर मैनेजमेंट को बेहतर बनाता है. हालांकि इस प्रक्रिया में फोन धीमा हो जाता है.
इस मुद्दे को लेकर एप्पल पर अमेरिका में आठ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इस्राएल तथा फ्रांस में भी कंपनी कानूनी कार्रवाई का सामना कर रही है. एप्पल ने दिसंबर की शुरुआत में यह स्वीकार किया था कि उसने जानबूझकर आईफोन के कुछ मॉडलों को धीमा कर दिया है.
आईएएनएस/आईबी
चेहरा कैसे पहचान लेता है आईफोन एक्स
एप्पल के नये फोन आईफोन एक्स का लॉक खोलने के लिए बस उसकी तरफ घूर के देखना होता है. फोन के इस फीचर की खूब चर्चा हो रही है आखिर दूसरे फोन से एप्पल की यह तकनीक कितनी अलग है और कैसे काम करती है?
तस्वीर: Reuters/T. Peter
चेहरा ही पहचान है
एप्पल के नये फोन में आ रही इस नई तकनीक को कंपनी ने फेसआईडी नाम दिया है. नये फोन में यह फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह ले रहा है. अब उंगलियों से छूने की बजाय नजर भर देख लेने से ही फोन का लॉक खुल जाएगा.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
पहले से मौजूद है तकनीक
चेहरे को पहचानने वाली तकनीक दूसरी फोन कंपनियां पहले ही पेश कर चुकी हैं. सैमसंग ने भी यह फीचर पेश किया इसमें आंखों की पुतली की पहचान कर फोन का लॉक खुल जाता है. आंखों पर धूप का चश्मा हो तो यह तकनीक काम नहीं करती.
तस्वीर: picture alliance/dpa/P.Dethlefs
2डी और 3डी तस्वीरों का इस्तेमाल
सैमसंग और दूसरी कंपनियों के फोन में कैमरे से ली गई 2डी तस्वीर का इस्तेमाल होता है. एप्पल ने इससे आगे बढ़ कर 3डी तस्वीरों का इस्तेमाल करने की जुगत भिड़ाई है.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
पूरे चेहरे की तस्वीर
एप्पल के फोन में सेटअप के दौरान कैमरा आपको निर्देश देगा और आप धीरे धीरे अपने चेहरे को कैमरे के सामने घुमाएंगे. कैमरा आपके पूरे चेहरे की 3डी तस्वीर दर्ज कर लेता है.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
चेहरे का सूक्ष्म ब्यौरा
तस्वीर लेने के दौरान कैमरा आपके चेहरे के 30 हजार बिंदुओं को दर्ज करता है, मतलब चेहरे के हर हिस्से की बारीक से बारीक चीज भी इसमें दर्ज होगी, अब आप चश्मा पहनिये या कुछ और कोई परवाह नहीं.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
हर बार पढ़ेगा चेहरा
हर बार जब आप फोन को देख कर इसे अनलॉक करेंगे यह आपके चेहरे में आए बदलावों को भी दर्ज कर लेगा, इसका मतलब आपका चेहरा इसमें लगातार अपडेट होता रहेगा. अब आपकी मूंछें बढ़ जायें या चेहरे पर झुर्रियां आ जायें सब कैमरे में दर्ज रहेंगी.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
दाढ़ी बनवाई तो मुश्किल होगी
तकनीक की अपनी सीमाएं हैं दाढ़ी बनवाने जैसे बड़े बदलाव हुए तो कैमरे को मुश्किल होगी. ऐसी स्थिति में कैमरा आपको पहचानने से इनकार कर सकता है तब आपको पासकोड का इस्तेमाल करना होगा लेकिन बस एक बार के लिए ही.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
चश्मे का असर नहीं
जिन लोगों ने इस कैमरे का परीक्षण किया है उनका कहना है कि यह सामान्य चश्मे के साथ और बगैर पहचान में कोई गड़बड़ नहीं करता, आपके चेहरे पर चश्मा हो या नहीं फोन आपको पहचान लेता है.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
सैंटा की टोपी ठीक लेकिन दाढ़ी नहीं
अगर किसी ने सैंटा क्लॉज की टोपी पहन ली तो नया आईफोन फिर भी उसे पहचान लेगा लेकिन अगर उसकी दाढ़ी लगाई तो मुश्किल होगी.
तस्वीर: Reuters/S. Lam
बाजार में कब आयेगा
1000 डॉलर कीमत वाला आईफोन एक्स इस शुक्रवार से बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा. फिलहाल बहुत थोड़ी संख्या में ही फोन उपलब्ध होगा. खरीदने वाले इसे पहले से बुक कर 5-6 हफ्ते बाद डिलीवरी ले सकते हैं.