1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एफ़सी कोलोनः रुकी हुई लिफ़्ट

२२ जनवरी २००९

फ़ैन्स की कमी नहीं है, लेकिन एफ़ सी कोलोन बुंडेसलीगा में अगर आता है, तो अगले साल उतर भी जाता है. इस साल पहली पांत में खेलने का चालीसवां मौक़ा है.

कभी मज़बूत समझी जाती थी कोलोन की टीमतस्वीर: picture-alliance/dpa

कोच क्रिस्टोफ़ डाउम कहते हैं – हम लीग तालिका के बीचोबीच रहना चाहते हैं. यह एक सिग्नल होगा.

पोडोल्सकी लौटेंगे कोलोनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

बुंडेसलीगा में गर्माने में थोड़ा वक्त ज़रूर लगा, लेकिन इस बीच नतीजे अच्छे हो रहे हैं. टीम को अगर बेनफ़िका लिसबन से पेटिट जैसा खिलाड़ी मिलने जा रहा है, तो इस सत्र में वह लेवरकूज़ेन के हाथों पाट्रिक हेल्मेस को गवां चुका है, जो उसकी आक्रामक पंक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी था. बहरहाल, एफ़ सी कोलोन बुंडेसलीगा तालिका के मध्य में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा है.

लेकिन जिस खिलाड़ी को क्लब और ख़ासकर फ़ैन्स वापस चाहते हैं, वह वापस नहीं आ रहा है : लुकास पोडोल्स्की. अफ़वाह है कि बायर्न म्युंचेन से उसे वापस लाने के लिए 1 करोड़ पचास लाख यूरो इकट्ठा किए गए थे, लेकिन अंततः बायर्न ने साफ़ मना कर दिया. खैर, पुर्तगीज़ लीग में तीसरे स्थान पर चल रहे विट्टोरिया गिमाराएस से ब्राज़िल के डिफ़ेंडर पेद्रो गेरोमेल और एम एस वी डुइसबुर्ग से स्ट्राइकर मानास्सेह इशियाकु को लाया गया है. इनके लिए एफ़ सी कोलोन को पचीस-पचीस लाख यूरो देने पड़े हैं. वैसे बीच मैदान में टीम को कुछ मज़बूत बनाना बेहद ज़रूरी है.

खिलाड़ियों की तरह क्लब का मैस्कट बकरा भी फ़ैन्स का प्यारा है. इस बार एक नया मैस्कट मैदान में उतरा है – हेन्नेस आठवां. पुराने मैस्कट को आर्थ्राइटिस हो गया था, इसलिए 12 साल बाद रिटायर करना पडा. उसके ज़माने में एफ़ सी कोलोन चार बार बुंडेसलीगा पहुंचा, और चार बार उसे नीचे उतरना पडा. देखा जाए, नए मैस्कट की किस्मत कैसी है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें