1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमआईटी बोस्टन में गोलीबारी

१९ अप्रैल २०१३

बोस्टन मैराथन में दो धमाकों की दशहत अभी कम नहीं हुई थी कि मैसाचुसेट्स के तकनीकी संस्थान एमआईटी में गोलीबारी की खबर आई. गुरुवार की रात कैम्ब्रिज कैंपस में इस गोलीबारी के कारण एक सुरक्षाकर्मी मारा गया.

तस्वीर: Reuters

गोलीबारी और धमाके की खबरों के बीच पुलिस ने घटनास्थल के नजदीकी इलाके वॉटर टाउन में तलाशी ली. स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक शख्स पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस समाचार की पुष्टि नहीं की है.

हालांकि अभी यह भी साफ नहीं हुआ है कि वॉटर टाउन में पुलिस की तलाशी एमआईटी शूटिंग के बाद हुई या मैराथन बम धमाके की जांच के सिलसिले में.

मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस के प्रवक्ता डेविड प्रोकोपियो ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एमआईटी शूटिंग और बोस्टन धमाके का का कोई संबंध है. लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा, "मैं अभी इस समय 100 फीसदी निश्चित होकर नहीं कह सकता."

तकनीकी संस्थान ने शुक्रवार की सुबह बताया कि एमआईटी पुलिस ने दावा किया है कि संदिग्ध बंदूकधारी कैंपस में नहीं है. अब रोजमर्रा का काम शुरू करने में कोई समस्या नहीं है. मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस और कैम्ब्रिज पुलिस ने कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं. प्रोकोपियो ने बताया कि गोलीबारी का कारण पता नहीं चल सका है.

गुरुवार की रात 32 नंबर की बिल्डिंग से गोलीबारी सुनाई दी. आपात स्थिति में संस्थान ने छात्रों को कमरों में ही रहने को कहा है और इलाके से दूर रहने को भी.

एफबीआई ने जारी किए मैराथन धमाके के संदिग्धों के फोटोतस्वीर: Reuters

धमाकों के संदिग्ध

उधर एफबीआई जांचकर्ताओं ने बोस्टन मैराथन धमाके में दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस ने लोगों से इन्हें पहचानने की अपील की है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बेसबॉल की कैप पहने और रकसैक लिए धमाके से ठीक दो मिनट पहले यह दोनों को फिनिश लाइन के पास थे.

30 सेकेंड के वीडियो में दो आदमी हैं जो एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर अकेले चल रहे हैं. इनमें से एक गहरे रंग की बेसबॉल कैप और गॉगल्स पहने हुए था जबकि दूसरे ने सफेद कैप पहनी थी.

इस वीडियो का समय स्थानीय समय के हिसाब से 2 बजकर 37 मिनट का है जो धमाकों से करीब 13 मिनट पहले का है. एफबीआई के विशेष एजेंट रिचर्ड डेसलॉरियर्स ने बताया,"संदिग्ध नंबर दो ने रकसैक दूसरे धमाके वाली जगह पर रखा." फोटो जारी करने के बाद एफबीआई को कई लोगों ने फोन से संपर्क किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मृतकों के अंतिम संस्कार में लोगों को संबोधित किया और कहा कि आप फिर दौड़ेंगे.

एएम/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें