1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमटीवी अवॉर्ड्सः लेडी गागा को मिला बेस्ट फीमेल वीडियो

१३ सितम्बर २०१०

धमाकेदार परफॉर्मेंस और म्यूजिक के नशे में झूमती रविवार की शाम को साल के एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड का एलान हुआ. इस बार सबसे ज्यादा चर्चा लेडी गागा की रही और पहला पुरस्कार भी उन्हीं के नाम गया.

लेडी गागातस्वीर: picture-alliance/ dpa

एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड्स में लेडी गागा ने टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ते हुए पहला पुरस्कार जीत ही लिया. कई परतों वाली बहती सी दिखने वाली एक ड्रेस को बड़ी मुश्किल से संभालते हुए गागा स्टेज पर पहुंचीं और बेस्ट फीमेल वीडियो अवॉर्ड लिया. गागा को उनके गीत बैड रोमांस के लिए यह अवॉर्ड मिला. इसके लिए उन्होंने स्विफ्ट के फिफ्टीन समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा. अवॉर्ड लेने के बाद गागा ने अपने फैंस से कहा, "मेरे नन्हे शैतानो, आज की रात हम पार्टी के कूल किड्स हैं."

तस्वीर: AP

समारोह का दूसरा अवॉर्ड यानी बेस्ट रॉक वीडियो का अवॉर्ड मिला जाएर्ड लीटो के रॉक बैंड 30 सेकंड्स टु मार्स और उसकी क्लिप किंग्स एंड क्वीन को.

24 साल की गागा यानी स्टेफनी जी. को इसके अलावा दो अवॉर्ड और मिले जिनकी घोषणा समारोह शुरू होने से पहले ही कर दी गई. बैड रोमांस को बेस्ट डांस म्यूजिक वीडियो चुना गया और टेलीफोन के लिए उन्हें बेस्ट कोलैबोरेशन का अवॉर्ड मिला. इस वीडियो में बियॉन्से नजर आई थीं.

गागा को इस साल 13 नामांकन मिले थे. दूसरे नंबर पर थे रैपर एमिनेम जिन्हें आठ नामांकन मिले. एमिनेम ने ही शो की शुरुआत की अपने हिट गीत नॉट अफ्रेड और लव द वे यू लाइ से.

समारोह में जब कनाडा के टीन पॉप स्टार जस्टिन बिएबर परफॉर्म कर रहे थे तो उन्होंने आवाज का लेवल कानों का फाड़ देने की हद तक बढ़ा दिया. लेकिन उनकी फीमेल फैंस ने खुले स्टेज पर उनकी इस परफॉर्मेंस का खूब झूमकर लुत्फ उठाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें