1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयरपोर्ट पर हमला पर सुरक्षा में बदलाव नहीं

३ मार्च २०११

फ्रैन्कफर्ट हवाई अड्डे पर हुए हमले की तहकीकात जारी है. गृह मंत्री ने कहा है कि हमलावर कट्टरपंथी है लेकिन किसी गुट से नहीं जुड़ा है. देश में चौकसी बढ़ाने की जरूरत नहीं है.

तस्वीर: dapd

यह बात अभी तक साफ नहीं हुई है कि फ्रैन्कफर्ट एयरपोर्ट पर दो अमेरिकी सैनिकों की गोली मार कर ह्त्या करने वाले शख्स का असली मकसद क्या था. लेकिन तहकीकात में इसे इस्लामी कट्टरपंथी गुटों से जोड़ कर देखा जा रहा है. जर्मनी के संघीय अभियोक्ता इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया, "हालात को ध्यान में रखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा किया गया हमला है."

जर्मनी के हेसे राज्य के गृहमंत्री बोरिस राइन के अनुसार आरिद उका नाम के इस 21 वर्षीय युवक ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उका मूल रूप से कोसोवो का रहने वाला है. राइन ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार यह युवक एक इस्लामी कट्टरपंथी है लेकिन वह किसी आतंकवादी गुट का हिस्सा नहीं है.

इसी बस पर हुआ हमलातस्वीर: dapd

कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं

घंटों चली पूछताछ के बाद पुलिस ने हमले की वजह पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. यह अटकल लगाई जा रही थीं कि हमलावर ने गोलियां चलने से पहले चिल्ला कर अल्लाह हो अकबर का नारा लगाया था. लेकिन पुलिस ने इस बात के पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने फ्रैन्कफर्ट में उसके फ्लैट पर छपा मारा है और उसके माता पिता के घर की भी तलाशी ली है. पुलिस के पास हमलावर का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है.

कोसोवो की पुलिस ने भी सुनिश्चित किया है कि हालांकि यह शख्स 1990 में कोसोवो में पैदा हुआ, लेकिन उनके पास इसके किसी आतंकवादी गतिविधियों की सूचना नहीं है. कोसोवो की सरकार ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे हैवानियत भरा बताया है और कहा है इसके पीछे उस युवक के निजी कारण हो सकते हैं. यह व्यक्ती 1991 से जर्मनी में रह रहा है और यह भी माना जा रहा है कि उसने दिमागी रोग के चलते ऐसा किया.

ओबामा नाराज

हमले के बाद जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने अमेरिका में हिलैरी क्लिंटन को फोन कर यह आश्वासन दिया कि जर्मनी अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम करेगा. गृह मंत्री हान्स पेटर फ्रीडरिष ने घटना को दुखद बताया है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि क्योंकि शुरुआती जांच से ऐसा नहीं लग रहा कि इस युवक के किसी गुट से सम्बन्ध हो सकते हैं, इसलिए पूरे देश में सुरक्षा कड़ी करने की कोई जरूरत नहीं है.

बस के शीशे में गोली का निशानतस्वीर: dapd

अमेरिकी राष्ट्रपती बराक ओबामा ने मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा है, "मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं... मैं यह पता लगाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा कि यह चौंका देने वाली घटना हुई कैसे." जर्मन चांसलर अंगेला मेर्केल ने घटना पर शोक प्रकट किया है और कहा है, "जर्मन सरकार हर हाल में इस मामले की बारीकी से तहकीकात करेगी."

जर्मनी की प्रसिद्ध पत्रिका श्पीगल के अनुसार युवक के फेसबुक पेज से उसके कट्टरपंथी होने का पता लगाया जा सकता है. सोशल नेट्वर्किंग साईट पर वह कई इस्लामी वेबसाइटों का 'फैन' है और उसने कई जिहादी गानों के लिंक भी शामिल किए हैं. कल इस शख्स ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिकों को लेकर जा रही एक बस पर गोलीबारी की थी, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक मारे गए थे और दो घायल हुए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें