1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयर इंडिया ने की पायलट यूनियन की मान्यता रद्द

२७ अप्रैल २०११

एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के कारण 20 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. बुधवार को एयर इंडिया प्रबंधन ने पायलटों के यूनियन आईसीपीए की मान्यता रद्द कर दी है और इस हड़ताल को गैर कानूनी करार दिया है.

प्रबंधन और यूनियन की टक्करतस्वीर: picture alliance/dpa

दिल्ली से जाने वाली 8 और मुंबई की 11 उड़ानें इस हड़ताल के कारण बुधवार को रद्द करनी पड़ीं जबकि कई अन्य तीन घंटे से भी ज्यादा की देर से चल रही हैं. एयर इंडिया के कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) के कुछ पायलटों ने आधी रात को हड़ताल की घोषणा की.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने आईसीपीए की मान्यता रद्द कर दी है. हड़ताल गैर कनूनी है क्योंकि उन्होंने कोर्ट की अवमानना की है. हम जल्द ही इस मुद्दे को अदालत में ले जाएंगे."

आईसीपीए के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों को बुधवार सुबह सील कर दिया गया. एयर इंडिया प्रबंधन ने डेढ़ सौ मैनेजमेंट पायलटों और एग्जिक्यूटिव पायलटों को ड्यूटी पर लगा दिया है.

20 उड़ानें रद्दतस्वीर: AP

बातचीत के बाद हड़ताल

आईसीपीए ने मंगलवार रात को मुख्य प्रबंध निदेशक को हड़ताल के बारे में जानकारी दी. 800 पायलट इंडियन एयरलाइंस के हैं जो आईसीपीए से जुड़े हुए हैं. एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय के बाद से इस कंपनी में करीब 1,200 पायलट काम करते हैं.

आईसीपीए का दावा कि एयर इंडिया के पायलटों को ज्यादा तनख्वाह दी जाती है लेकिन पुरानी इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को उनके मुकाबले बहुत कम पैसे मिलते हैं. एसोसिएशन का दावा है कि वेतन पैकेज उड़ान के घंटे के हिसाब से तय होता है. एयरलाइंस 30-40 फीसदी उड़ानें कम कर रही है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, "प्रबंधन ने पायलटों से अपील की है कि वह अपने आप को गैरकानूनी काम करने से रोकें. खासकर तब जब कि समझौते के बारे में बातचीत जारी है."

कई उड़ानें प्रभावित

उन्होंने बताया कि सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सभी पक्ष मामले को हल करने में लगे हैं. एयर इंडिया से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए जस्टिस धर्माधिकारी कमेटी इस सोमवार से काम कर रही हैं और तीन महीने में अपनी सिफारिशें पेश करेंगी.

मुंबई में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई सिंगापुर फ्लाइट पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है जो रद्द की गई है. अफगानिस्तान, नेपाल और मध्यपूर्व को जाने वाले एयर इंडिया की उड़ाने हड़ताल से प्रभावित हो सकती हैं. मुंबई, दिल्ली, गोवा, कोचीन, तिरुवनंतपुरम और इंदौर की उडा़नें हड़ताल के कारण प्रभावित हुई हैं.

रिपोर्ट पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें