एयर इंडिया विमान में सुरक्षा चूक
२६ दिसम्बर २००९सउदी अरब के मेदिना एयरपोर्ट में काम करने वाला एक कर्मचारी एयर इंडिया के विमान में बिना टिकट और पासपोर्ट के सवार हो गया. आधा घंटे तक वो विमान के टॉयलेट में छिप कर बैठा रहा.
पुलिस के मुताबिक ये विमान 273 हज यात्रियों को लेकर देश लौट रहा था. मेदिना एयरपोर्ट से उसने जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद का रहने वाला हबीब शुक्रवार की रात लौटे विमान में सवार था.
टॉयलेट में एक आदमी छिपा हुआ है ये तब पता चला जब कोई यात्री टॉयलेट का इस्तेमाल करने गया. एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक वो सफ़ाई के बहाने विमान में दाखिल हुआ था. विमान स्टाफ़ ने उक्त व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की और उसके बाद यात्रियों राहत मिली कि ये कोई बड़ा मामला नहीं था और छिप कर आने वाला बिना टिकट यात्री किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था. फिर भी विमान के पायलट ने जयपुर मे एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल को सूचित कर दिया. विमान के लैंड करते ही पुलिस ने हबीब को गिरफ़्तार कर लिया.
हबीब ने शनिवार को पुलिस को बताया कि वो मेदिना एयरपोर्ट पर सफ़ाई का काम करता है और जिस कॉंट्रेक्टर ने उसे काम पर रखा था उसने उसका पासपोर्ट लेकर अपने पास रख लिया था. लेकिन हबीब किसी तरह घर लौटना चाहता था.
हबीब की आपबीती के बावजूद, अधिकारियों के मुताबिक मामले में पूरी तहकीकात की जा रही है और इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी और राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/एस जोशी
संपादन: ए जमाल